22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 4100 से अधिक आया आवेदन, 10 अगस्त तक करें अप्लाई

करीब दो साल बाद टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की वैकेंसी आयी है. ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए अब तक 4100 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. ऑनलाइन फाॅर्म भरने की अंतिम तारीख 10 अगस्त, 2021 तक है. इस बार ट्रेड अप्रेंटिस के लिए इम्पलाई वार्ड के साथ नन इम्पलाई वार्ड को भी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है.

Tata Steel Jobs (विकास श्रीवास्तव, जमशेदपुर) : टाटा स्टील में निकली ट्रेड अप्रेंटिसशिप बहाली के लिए अब तक 4100 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. दो साल के बाद कंपनी ने मैट्रिक पास बच्चों के लिए यह बहाली निकाली है. 28 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हुई जो आगामी 10 अगस्त, 2021 तक चलेगी.

ट्रेड अप्रेंटिस बहाली को लेकर जनरल (नन इंप्लाई) विद्यार्थियों को मैथ, साइंस, इंग्लिश विषय के साथ 70 प्रतिशत अंक मैट्रिक में होना अनिवार्य है. विद्यार्थियों को यह शंका थी कि यह मार्क्स ओवरऑल है या अलग-अलग विषयों में 70 प्रतिशत होना चाहिए? इसको लेकर यह साफ किया गया है कि मैट्रिक में ओवरऑल मार्क्स 70 प्रतिशत होना चाहिए, जबकि मैथ, साइंस, इंग्लिश में पास मार्क्स होना जरूरी है.

इंप्लाई वार्ड के लिए ये है नियम

टाटा स्टील के वैसे कर्मचारी जो 15 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष तक की नौकरी की चुके हैं. वर्तमान कर्मचारी के अलावे ESS, सुनहरे भविष्य की योजना के तहत कंपनी छोड़ चुके कर्मचारियों के मैट्रिक पास रजिस्टर्ड आश्रित इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसमें बेटा, बेटी, दामाद और बहू आवेदन कर सकते हैं. बेटा नहीं होने की स्थिति में दामाद आवेदन करेंगे.

Also Read: टाटा स्टील में अप्रेंटिसशिप के लिए एक सप्ताह का समय बचा, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे भरे ऑनलाइन फाॅर्म
शारीरिक क्षमता भी निर्धारित

इस परीक्षा के लिए शारीरिक क्षमता भी तय किया गया है. इसके तहत लड़कों के लिए 152 सेमी कद, लड़कियों के लिए कद 142 सेमी, वजन कम से कम 45 किलोग्राम वहीं लड़कियों के लिए 40 किलोग्राम, दृष्टि 6/6, पावर ग्लास होने पर अधिकतम प्लस माइनस 4 होना चाहिए.

योग्यता और उम्र सीमा की स्थिति

इम्पलाई और नन इम्पलाई वार्ड के अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मैट्रिक या समकक्ष की परीक्षा 70 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत अंकों के पास साथ पास होना अनिवार्य किया गया है.

इसके अलावा इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 1 जुलाई, 2002 से 1 जनवरी, 2006 के बीच का जन्म होना चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों का जन्म 1 जुलाई, 2001 से 1 जनवरी, 2006 के बीच का होना चाहिए. साथ ही झारखंड के अलावा बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होने का प्रमाण देना होगा.

Also Read: टाटा स्टील में अप्रेंटिसशिप की निकली बहाली, इंप्लाई वार्ड के अलावे नन इंप्लाई के बच्चे भी कर सकते हैं आवेदन
मिलेगा स्टाइपेंड

यह दो वर्ष का ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा. अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को निर्धारित स्टाइपेंड की राशि मिलेगी. शहर से बाहर वाले चयनित अभ्यर्थियों को रहने के लिए हॉस्टल व फूडिंग की व्यवस्था नि:शुल्क दी जायेगी.

ऐसे करे आवेदन

टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस के इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 10 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी टाटा स्टील के ऑफिशियल साइट पर ऑनलाइन के माध्यम से 24 घंटे में किसी भी वक्त आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं है. इच्छुक अभ्यर्थी टाटा स्टील की आधिकारिक वेबसाइट https:www.tatasteel.com/careers/ पर जाकर Apply for jobs/internship सलेक्ट करना है. उसमें एप्लिकेशन फॉर्म मिलेगा जिसे भर कर अपलोड कर देना है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें