Jamshedpur news. वन विभाग ने लगाये सात लाख से अधिक पौधे, 2025-26 में लगेगा पांच लाख से ज्यादा नये पौधे
नदी तट पर 10 किलोमीटर में 30 हजार पौधे लगाये गये
Jamshedpur news.
वन विभाग वनों के संवर्धन पर विशेष ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में वनरोपण और पौधरोपण को लेकर जमशेदपुर वन प्रमंडल का टारगेट अभी से ही निर्धारित कर दिया गया है. जिले में वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 07 लाख 62 हजार 200 पौधे लगाये गये. वहीं वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 05 लाख 38 हजार 200 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अवकृष्ट वनों का पुनर्वास 300 हेक्टेयर में किया गया है. करीब 03 लाख पौधे लगाये गये हैं. वहीं भू संरक्षण और पौधरोपण 200 हेक्टेयर में 03 लाख 33 हजार 200 पौधे लगाये गये हैं. सिल्विकल्चर ऑपरेशन के लिए 400 हेक्टेयर में 80 हजार पौधे लगाये गये हैं. नदी तट पर 10 किलोमीटर में 30 हजार पौधे, बांस के गैबियन से पौधरोपण 10 हजार गैबियन के साथ 10 हजार पौधे और पीवीसी गैबियन से 9000 पौधरोपण किये गये हैं.वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 150 हेक्टेयर के अवकृष्ट वनों का पुनर्वास होगा, जिसके लिए डेढ़ लाख पौधे लगाये जायेंगे. भू संरक्षण और पौधरोपण के लिए 200 हेक्टेयर में 03 लाख 33 हजार 200 पौधे, सिल्विकल्चर ऑपरेशन के जरिये 100 हेक्टेयर में 20 हजार पौधे, नदी तट के पौधरोपण पर 09 किलोमीटर में 27 हजार पौधे, बांस गैबियन से पौधरोपण 03 हजार और सहायक नेचुरल रिजेनरेशन के जरिये 05 हजार पौधे 25 हेक्टेयर में लगाये जायेंगे.
स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण जरूरी : डीएफओ
डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि स्वच्छ वातावरण के लिए पौधरोपण जरूरी है. इसके जरिये वायु को और स्वच्छ किया जाता है. इसी मुहिम के तहत हम लोग पौधरोपण लगातार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है