Jamshedpur news.
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ब्लॉक में कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में अभी तक छह लाख 16 हजार 720 लोगों की जांच की गयी. इसमें कुष्ठ रोग के 669 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इसमें दो लोगों में कुष्ठ की पुष्टि हुई है उनको दवा दिया गया. अभियान के दौरान सबसे ज्यादा चाकुलिया में 134 संदिग्ध मरीज मिले हैं. वहीं सबसे कम बहरागोड़ा में 11 कुष्ठ के संदिग्ध मरीज मिले हैं. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धाउड़िया ने कहा कि कुष्ठ रोगियों को भी उनके इलाज के दौरान हर माह 500 रुपये दिया जाता है. वहीं जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के घरवालों को भी डॉक्टर द्वारा जांच कराने से 100 रुपये की राशि प्रति व्यक्ति दी जा रही है. उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क किया जाता है.किस ब्लॉक में कितने मिले कुष्ठ के संदिग्ध मरीजब्लॉक मरीज
चाकुलिया-134बहरागोड़ा-11धालभूमगढ़-88घाटशिला-66
मुसाबनी-52डुमरिया-47पोटका-78जुगसलाई-72
पटमदा-72शहरी क्षेत्र-49डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है