लोकसभा में सांसद विद्युत वरण ने उठाया जर्जर सड़क का मुद्दा

सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को लोकसभा में एनएच-18 का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि एनएच-18 उनके लोकसभा क्षेत्र जमशेदपुर के बहरागोड़ा प्रखंड से गुजरता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:50 PM

बहरागोड़ा में एनएच-18 में सर्विस रोड व एनएच-33 में अंडर पास बनाने की मांग की

जमशेदपुर :

सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को लोकसभा में एनएच-18 का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि एनएच-18 उनके लोकसभा क्षेत्र जमशेदपुर के बहरागोड़ा प्रखंड से गुजरता है. बहरागोड़ा प्रखंड के कालियाडिंगा चौक के दोनों छोर पर सर्विस रोड ही मेन रोड का काम करती है. यह ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल का त्रिवेणी संगम भी है. सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. दोनों छोर से 2-2 किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण चौक व सड़क पर जल जमाव की स्थिति रहती है. सांसद श्री महतो ने कहा कि इसी प्रकार एनएच-33 में ओम होटल वाले मोड़ के पास एक ओर बस स्टैंड है और दूसरी ओर मेन मार्केट है. सांसद श्री महतो ने कहा इस एरिया में जनता को सड़क पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस सड़क पर बस स्टैंड एवं ओम होटल के सामने एक ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण हो सकेगा. उन्होंने घाटशिला अंतर्गत फुलडुंगरी में एक अंडरपास का निर्माण कराये जाने की भी मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version