लक्खीकांत दस बने चैंपियन
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS . मुआय थाई झारखंड और एके एमएमए एकेडमी की ओर से टुइलाडुंगरी कम्युनिटी सेंटर में दो दिवसीय चौथी जिला स्तरीय मुआय थाइ व इंटर क्लब
जमशेदपुर. मुआय थाई झारखंड और एके एमएमए एकेडमी की ओर से टुइलाडुंगरी कम्युनिटी सेंटर में दो दिवसीय चौथी जिला स्तरीय मुआय थाइ व इंटर क्लब एमएमए चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियन में जिले भर के कुल 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में लक्खीकांत दास जूनियर मुआय थाई लाइट वेट चैंपियनशिप अपने नाम किया. फाइनल में लक्खी ने रकीब हुसैन को मात दी. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एवरेस्टर गुरुशरण सिंह , विनीत शर्मा, टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा की चरणजीत कौर, कौनैन अहमद व अन्य व अन्य लोग मौजूद थे. इस चैंपियनशिप को सफल बनाने में लक्खीकांत , हरप्रीत , टाटा स्टील फाउंडेशन के एरिया ऑफिसर वीपुल कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है