14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपाली : कटहल तोड़ने के विवाद में छोटे भाई की लोहे के रॉड से पीट-पीट कर हत्या की

जमीन विवाद में छोटे भाई की लोहे की रॉड से मारकर की हत्या

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, सभी आरोपी फरार

:: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर शव के साथ पांच घंटे तक परिजनों ने किया हंगामा

:: मृतक की पत्नी ने नगर परिषद उपाध्यक्ष, कांग्रेस नेत्री पर साजिश करने का लगाया आरोप(फोटो है)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

कपाली ओपी अंतर्गत मिल्लत नगर में मंगलवार की सुबह कटहल तोड़ने के विवाद में बड़े भाई व उसके बेटों ने छोटे भाई अमजद अली (44) की लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सभी फरार हो गये. लहूलुहान अमजद अली को पड़ा देख जुटे बस्तीवासियों ने हंगामा किया और मृतक के बड़े भाई अहमद अली के घर पर पथराव किया. सूचना मिलने पर कपाली ओपी की पुलिस पहुंची. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रॉड जब्त किया तथा अहमद खान के घर की महिलाओं को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने करीब पांच घंटे शव के साथ हंगामा किया. गुस्साये परिजन हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार, चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार और कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजन को समझाने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साये परिजन हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव को पोस्टमार्टम कराने की जिद पर अड़े थे. इस दौरान बीच- बचाव करने पहुंचे फिरोज नामक व्यक्ति से भी परिजन उलझ गये. पुलिस ने उन्हें किनारे किया. वहीं, एक कांग्रेस नेत्री के खिलाफ भी परिजनों की नाराजगी थी. परिजनों ने कांग्रेस नेत्री रुकैइया खातून के घर पर भी तोड़ फोड़ करने का प्रयास किया. शाम करीब पांच बजे एसडीपीओ सुनील रजवार के द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिया जाने के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

संपत्ति व जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

मृतक के परिजन के अनुसार अहमद खान और अमजद के बीच संपत्ति व जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. अहमद खान अपने पिता के साथ भी मारपीट करता था. उस मामले में वह जेल गया था. कुछ दिनों पूर्व ही वह जमानत पर जेल से छूटा है. पिता छोटे भाई अमजद के साथ रहते थे. मंगलवार की सुबह अमजद ने एक कटहल तोड़ा. जिसके बाद अहमद और उसके बेटों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. परिजन के मुताबिक चार कट्ठा जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद है.

नगर परिषद उपाध्यक्ष पर हमले के लिए उकसाने का आरोप

मृतक की पत्नी नाजिया परवीन ने नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम, कांग्रेस नेत्री रुकइया खातून और नसीम पर आरोप लगाया कि उनलोगों ने भी जेठ मो अहमद को पति अमजद पर हमला करने के लिए उकसाया था. इस संबंध में नाजिया परवीन ने कपाली ओपी में जेठ अहमद अली, उनके बेटे बरकत, रहमत हैदर, रुहीन, शकीला, इसरत द्वारा पति पर लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप लगाया. जबकि बतौर साजिशकर्ता नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम, कांग्रेस नेत्री रुकइया खातून और नसीम के शामिल होने का आरोप लगाते हुए कपाली ओपी में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. नाजिया परवीन के अनुसार आरोपी विवादित जमीन पर काम कर रहे थे. जिसका पति ( अमजद अली) मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. जिसके बाद उनलोगों ने हमला कर दिया. जिससे पति की मौत हो गयी.

कोट

आठ महीने पहले जमीन को लेकर दोनों भाई आये थे. दोनों को समझाया, लेकिन नहीं माने. बाद में उनलोगों ने थाना में केस किया. इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है.

सरवर आलम, उपाध्यक्ष नगर निगम, कपाली

::::::::::::::::::::::

मैं पिछले तीन दिनों से रामगढ़ ससुराल में हूं. राजनीतिक दल व समाजसेवा से जुड़ी हूं. दोनों भाई के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद था. मुझपर लगाया गया आरोप गलत है.

रुकइया खातून, कांग्रेस जिला महामंत्री,सरायकेला खरसांवा

::::::::::::दोनों भाइयों के बीच संपत्ति व जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. बड़े भाई अहमद ने पूर्व में अपने पिता के साथ भी मारपीट की थी, जिसमें वह जेल गया था. मृतक की पत्नी ने सरवर आलम, रुकइया खातून व अन्य पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सोनू कुमार, थाना प्रभारी कपाली ओपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें