14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिम में चलाया मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान

My Vote, My Rights campaign launched in Jamshedpur East and West

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से रविवार को पूर्वी जमशेदपुर और पश्चिम जमशेदपुर के मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें बढ़ी संख्या में युवा, महिला, पुरुष, बुजुर्ग शामिल हुए. इस दौरान बूथों पर शपथ ग्रहण करने के उपरांत रंगोली, खेल, मानव श्रृंखला, मेहंदी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने के साथ सीाी की भागीदारी सुनिश्चित करायी गयी. साथ ही नये मतदाता जोड़ने के लिए बूथ जागरूकता समूह की ओर से प्रेरित किया गया. जेएच तारापोर स्कूल धतकीडीह बूथ पर सिटी मैनेजर प्रकाश साहू ने लोगों को शपथ दिलायी. कार्यक्रम में बीएलओ शमशाद अकरम, सबा काश्मी, मिनारा खातून, महजबीन कोसर, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सक्रिय सदस्य, स्थानीय महिला-पुरुष मौजूद थे.

अपने मताधिकार का सोच-समझकर करें इस्तेमाल : उप नगर आयुक्त

उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि आगामी 25 मई को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. मत देने से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे. इसके लिए जागरूकता अभियान चला कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. आप वोटर हेल्प लाइन नंबर, जमशेदपुर अक्षेस, एसडीओ कार्यालय, बीएलओ से संपर्क कर आसानी से नाम जुड़वा सकते हैं. उन्होंने कहा कि नगर प्रबंधक, अभियंता, नगर मिशन प्रबंधक, पर्यवेक्षक, बीएलओ के माध्यम से बूथ जागरूकता समूह का गठन किया गया है. समूह में शामिल युवा, महिला व पुरुष सदस्य मुहल्ले में जाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. ताकि सही प्रत्याशी का चुनाव कर सकें. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जो किसी मतदाता को डराने या धमकाने का काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें