जमशेदपुर की 110 किलो की नंदिता बनीं इंटरनेट सेंसेशन, जीते पांच लाख रुपये

जमशेदपुर की रहनेवाली नंदिता श्रीवास्तव इंटरनेट की नयी सेंसेशन हैं. मूल रूप से चाईबासा निवासी नंदिता को मीडिया ऐप वी-मेट पर 2.5 लाख लोग फॉलो करते हैं. वह ऐप की 15 टॉप क्रियेटर्स में से एक हैं. ऐप के कैंपेन 'घर बैठे बनो लखपति' की विजेता चुनी गयी हैं. उनको पांच लाख रुपये का बंपर पुरस्कार मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2020 2:21 PM

रांची : जमशेदपुर की रहनेवाली नंदिता श्रीवास्तव इंटरनेट की नयी सेंसेशन हैं. मूल रूप से चाईबासा निवासी नंदिता को मीडिया ऐप वी-मेट पर 2.5 लाख लोग फॉलो करते हैं. वह ऐप की 15 टॉप क्रियेटर्स में से एक हैं. ऐप के कैंपेन ‘घर बैठे बनो लखपति’ की विजेता चुनी गयी हैं. उनको पांच लाख रुपये का बंपर पुरस्कार मिला है.

नंदिता की रोल मॉडल तथा मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने उनका चयन कर बंपर पुरस्कार जीतने की सूचना दी है. नृत्य और अभिनय की शौकीन नंदिता शादी के बाद जमशेदपुर में पति और 10 साल के बेटे के साथ संयुक्त परिवार में रहती हैं.

उन्‍होंने लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्‍स’ में भी भाग लिया था, पर टॉप-40 से आगे नहीं जा सकी थीं. बाद में उन्होंने खाली समय में अपने डांस का वीडियो बनाना शुरू किया. उसे ऐप पर पोस्ट करने लगीं. कुछ दिनों में ही उनके फॉलोअर की संख्या हजारों और महीने भर बाद ही एक लाख तक पहुंच गयी.

नंदिता कहती हैं कि मेरा वजन सामान्य से ज्यादा है. पर, मुझे कोई शिकायत नहीं. मुझे लोगों को हंसाने वाले वीडियो बनाना पसंद है. ओवरवेट होने की वजह से मुझे चिढ़ानेवाले अब बधाई देने के लिए उत्‍सुक हैं. ससुरालवालों को भी पहले मेरा वीडियो बनाना और पोस्ट करना बिल्कुल पसंद नहीं था.

हालांकि, किसी ने रोका नहीं. पति और बेटे ने हमेशा सपोर्ट किया. अब मेरी कामयाबी ने आस-पास रहनेवाले हर व्यक्ति की सोच बदल दी है. यह किसी सपने के सच होने की तरह है.

Next Article

Exit mobile version