अवि किशोर और आर मानवी बनीं बेस्ट एथलीट

jamshedpur sports news. नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जेआरडी में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:15 PM
an image

जमशेदपुर. नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. इसमें सूर्य हाउस चैंपियन व वायु हाउस उपविजेता बना. अवि किशोर बालक वर्ग में आर मानवी बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट बनी. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में किल्लोल कमानी, प्राचार्या पी रॉय चौधरी मौजूद थी. कार्यक्रम में बच्चों ने कराटे पर आधारित शानदार कराटे ड्रिल प्रस्तुत करते हुए सबों का मनमोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version