Narendra Modi Gift: पीएम नरेंद्र मोदी आज जमशेदपुर से देंगे अरबों की सौगात, रोड शो के बाद करेंगे जनसभा
Narendra Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (15 सितंबर) को जमशेदपुर में छह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे. 600 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बिष्टुपुर में रोड शो के बाद गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Narendra Modi Gift: जमशेदपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर से 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे टाटानगर जंक्शन पर छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, बरहमपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर संपर्क सुविधाओं में सुधार करेंगी. पीएम मोदी 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाइ-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे. एक किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे. यहां उनका चार कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
सुबह 9:40 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह 9:40 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे टाटानगर रेलवे स्टेशन जायेंगे. स्टेशन पर 10 बजे छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद स्टेशन के बाहर पोर्टिको में ग्रामीण विकास योजना के तहत 40 लाख से अधिक लोगों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हस्तांतरित करेंगे. टाटानगर स्टेशन के अंदर और पोर्टिंको में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद विद्युतवरण महतो और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
रांची से साथ आयेंगे राज्यपाल और मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रांची हवाई अड्डा पर उतरेंगे, तो वहां उनका स्वागत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ ही हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर आयेंगे. सोनारी हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे. सोनारी हवाई अड्डा से पहले राज्यपाल और मुख्यमंत्री स्टेशन के लिए साकची-बर्मामाइंस होकर रवाना होंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके बाद सीधे बिष्टुपुर से होकर स्टेशन के लिए रवाना होंगे.
बिष्टुपुर वोल्टाज बिल्डिंग से गोपाल मैदान मोड़ तक एक किलोमीटर रोड शो
स्टेशन से लौटने के क्रम में पीएम मोदी बिष्टुपुर वोल्टाज बिल्डिंग से गोपाल मैदान मोड़ तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो करेंगे और 11.15 बजे गोपाल मैदान पहुंच जायेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, झारखंड भाजपा के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्य साहू, कार्यक्रम प्रभारी अभय सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे. गोपाल मैदान में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पौने एक बजे रांची के लिए रवाना होंगे. रांची हवाई अड्डा से पौने दो बजे वे गुजरात के अहमदाबाद शहर के लिए रवाना होंगे.
सीनियर आइएएस और आइपीएस को सुरक्षा की जिम्मेदारी
जमशेदपुर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर से सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते की हीट टीम के अलावा काफी संख्या में पुलिसकर्मियों के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिलों और प्रशिक्षण केंद्रों से 115 इंस्पेक्टर, 650 सब-इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन हीट टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैफ की तैनाती की गयी है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी द्वारा प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने के लिए सीनियर आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते शहर के कई सड़कों में बैरिकेडिंग की गयी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हुआ ड्राई रन
नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर 14 सितंबर को ड्राई रन किया गया. इस दौरान सोनारी हवाई अड्डा से काफिला निकला और बिष्टुपुर, जुगसलाई होते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचा. रिहर्सल के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म और पार्किंग में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पूरी टीम पहुंची. वहां दोनों कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली. टीम पहले टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची. कार्यक्रम का डेमो करने के बाद टीम टाटानगर पार्किंग स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार को बीच में रखा गया था. उसके आगे पीछे सुरक्षा गार्ड के कई वाहन थे. इस दौरान जिस मार्ग से काफिला स्टेशन आया था, उसी मार्ग से वापस भी लौटा. काफिला जुगसलाई होते हुए बिष्टुपुर वोल्टाज हाउस के पास पहुंचा. वोल्टास हाउज गोलचक्कर से बिष्टुपुर थाना तक रोड शो का पूरा रिहर्सल किया गया.
Also Read: प्रधानमंत्री की झारखंड यात्रा से पहले जारी हुआ रेड अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश
Also Read: PM Modi Jamshedpur Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर टाटानगर स्टेशन की सुरक्षा आज से एसपीजी के हवाले
Also Read: Narendra Modi Gift: पीएम नरेंद्र मोदी जमशेदपुर से देश को देंगे करोड़ों की सौगात, ऐसी है तैयारी