Narendra Modi Gift: पीएम नरेंद्र मोदी दो वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, कब होगा ट्रायल?

Narendra Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे. टाटा-बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल 8 सितंबर और टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल 10 सितंबर को होगा. दोनों ही ट्रेनों का रूट और समय जारी कर दिया गया है. रैक टाटानगर पहुंच गया है.

By Guru Swarup Mishra | September 7, 2024 7:00 AM

Narendra Modi Gift: जमशेदपुर-15 सितंबर से टाटानगर स्टेशन से शुरू होने वाले टाटा-बरहमपुर और टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. टाटा-बरहमपुर वंदे भारत का ट्रायल 8 सितंबर को होगा. टाटा-पटना वंदे भारत का ट्रायल 10 सितंबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे. इन ट्रेनों का रैक शुक्रवार को टाटानगर पहुंचा, जिसे स्टेशन के शंटिंग लाइन में रखा गया है. इसकी सफाई शुरू की गयी है. ट्रेन की टेस्टिंग हो गयी है.

कहां पर बनाया गया है यार्ड?

टाटानगर स्टेशन पर वंदे भारत के मेंटेनेंस के लिए यार्ड भी बनाया गया है. इसके लिए एक्सपर्ट की टीम और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी है. इन दोनों ट्रेनों के 8 और 10 सितंबर के ट्रायल को लेकर समय भी जारी कर दी गयी है. टाटा-बरमपुर सुबह 5.20 बजे खुलेगी और दोपहर 2.30 बजे बरहमपुर पहुंचेगी और बरहमपुर से उसी दिन दोपहर 3. 00 बजे खुलेगी और रात 11.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी. वहीं, टाटा-पटना सुबह 5.30 बजे खुलेगी और पटना दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी. वहीं, पटना से दोपहर 2.15 बजे खुलेगी और रात 9.05 बजे टाटा पहुंचेगी. दोनों ही ट्रेन सारे स्टॉपेज पर दो-दो मिनट रुकेगी.

टाटा-पटना : रूट और समय

सुबह 5.30 बजे – टाटानगर से खुलेगी
सुबह 7.13 बजे – मुरी
सुबह 8.08 बजे – बोकारो स्टील सिटी
सुबह 8.30 बजे – राजाबेरा
सुबह 8.53 बजे – नेताजी सुभाष चंद्र गोमो स्टेशन
सुबह 10.55 बजे – गया
दोपहर 12.20 बजे – पटना पहुंचेगी.

पटना-टाटा : रूट और समय

दोपहर 2.15 बजे – पटना से खुलेगी
दोपहर 3.40 बजे – गया
शाम 4.58 बजे – नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन
शाम 6.05 बजे – राजाबेरा
शाम 6.20 बजे – बोकारो स्टील सिटी
शाम 7.08 बजे – मुरी
रात 9.05 बजे – टाटानगर पहुंचेगी.

टाटा-बरहमपुर : रूट और समय

सुबह 5.20 बजे – टाटानगर से खुलेगी
सुबह 6.10 बजे – चाईबासा
सुबह 7.00 बजे – डंगुवापोशी
सुबह 7.43 बजे – बांसपानी
सुबह 8.30 बजे – नयागढ़
सुबह 8.54 बजे – केंदूझारगढ़
सुबह 9.34 बजे – हरीचंदनपुर
सुबह 10.35 बजे – जखपुरा
सुबह 11.23 बजे – कटक
दोपहर 11.57 बजे – भुवनेश्वर
दोपहर 12.17 बजे – खुर्दा रोड
दोपहर 1.37 बजे – बालुगांव
दोपहर 2.30 बजे – बरहमपुर पहुंचेगी

बरहमपुर-टाटा : रूट और समय

दोपहर 3. 00 बजे- बरहमपुर से खुलेगी
दोपहर 3.37 बजे – बालुगांव
शाम 4.29 बजे – खुर्दा रोड
शाम 4.50 बजे – भुवनेश्वर
शाम 5.20 बजे – कटक
शाम 6.12 बजे – जाखरपुर
शाम 7.14 बजे – हरीचंदनपुर
रात 8.16 बजे – केंदूझारगढ़
रात 8.48 बजे – नयागढ़
रात 9.11 बजे – बांसपानी
रात 9.53 बजे – डंगुवापोशी
रात 10.43 बजे – चाईबासा
रात 11.55 बजे – टाटानगर पहुंचेगी.

Also Read: Narendra Modi Gift: बाबूलाल मरांडी बोले, पीएम नरेंद्र मोदी चार वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात

Next Article

Exit mobile version