16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा के नरेश सुल्तानिया की आंखों से 17 साल से बह रहा है खून, यकीन न हो तो यहां देखिए

चाईबासा के 55 वर्षीय नरेश सुल्तानिया को एक ऐसी बीमारी है जिसमें पिछले 17 साल से उनकी आंखों से खून बह रहा है. चिकित्सक इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर बीमारी मान रहे हैं. चिकित्सकों की मानें, तो आंख में आंसू की जगह खून बहता है. इसे ‘हिमोलेकेरिया’ कहा जा सकता है.

Undefined
चाईबासा के नरेश सुल्तानिया की आंखों से 17 साल से बह रहा है खून, यकीन न हो तो यहां देखिए 5
नरेश की आंखों से 17 साल से बह रहा खून

क्या आपने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है, जिसकी आंखों से लगातार आंसू की जगह खून की धारा बहती है. आज आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलाते हैं, जिनकी आंखों से खून की धारा लगातार बहती है. वो भी एक साल से नहीं, बल्कि 17 साल से रूक-रूककर बह रही है. इस व्यक्ति का नाम है नरेश कुमार सुल्तानिया.

Undefined
चाईबासा के नरेश सुल्तानिया की आंखों से 17 साल से बह रहा है खून, यकीन न हो तो यहां देखिए 6
चाईबासा के मधु बाजार चौक निवासी हैं नरेश सुल्तानिया

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित मधु बाजार चौक निवासी 55 वर्षीय नरेश कुमार सुल्तानिया की आंखों से करीब 17 सालों से आंख से खून बह रहा है. यह चिकित्सकों के लिए भी पहेली है. 17 साल पहले वह एक दिन बाइक चला रहे थे, तभी अचानक से आंख में अंधेरा छा गया. अंधेरा छाने के बाद वह रुके, तो देखा कि आंख से खून की धारा बह रही है. इसके बाद वह भागते हुए चिकित्सक के पास पहुंचे, लेकिन चिकित्सक कुछ नहीं बता पाये. इस बीच खून बंद हो गया. फिर रुक-रुककर बीच- बीच में खून आंख से निकलता है. यह खून एक या दो बूंद नहीं, बल्कि आधा से एक मिनट तक खून बहता ही रहता है.

Undefined
चाईबासा के नरेश सुल्तानिया की आंखों से 17 साल से बह रहा है खून, यकीन न हो तो यहां देखिए 7
रेयरेस्ट ऑफ रेयर बीमारी है

एक माह में उसका कई लीटर खून निकल जाता है. अपना इलाज कराने के लिए वे वेल्लोर से लेकर हर जगह गये, लेकिन कहीं इलाज नहीं हो पाया और ना ही इसका कारण पता चल पाया. चिकित्सकों ने भी इसको पहेली बताया और कहा है कि यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर बीमारी है. झारखंड के प्रख्यात नेत्र रोग चिकित्सक डॉ विभूति कश्यप ने बताया कि यह अनोखी बीमारी है. रेयरेस्ट ऑफ द रेयर यह केस है.

Undefined
चाईबासा के नरेश सुल्तानिया की आंखों से 17 साल से बह रहा है खून, यकीन न हो तो यहां देखिए 8
हिमोलेकेरिया बीमारी में आंखों में बहता है खून

नेत्र रोग चिकित्सक डॉ विभूति कश्यप ने कहा कि इस बीमारी को ‘हिमोलेकेरिया’ कहा जा सकता है, जहां आंसू की जगह खून आता है. इसमें खून की धारा बहने का मामला है, तो यह टेस्ट करना होगा. ‘मैलेगरिन’ को भी देखना होगा. उसके बाद ही कुछ पता चल सकेगा. लेकिन यह जरूर अनोखा केस है.

रिपोर्ट : ब्रजेश सिंह, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें