जमशेदपुर नेशनल क्लीन एरिया प्रोग्राम में शामिल, मिले 50 करोड़

इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद संयुक्त कार्य योजना बनायेंगे. जमशेदपुर अक्षेस नोडल एजेंसी होगी. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद व निकाय मिलकर योजना को आगे बढ़ायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2023 1:28 PM

स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण से जुड़े नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में जमशेदपुर को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा झारखंड से रांची और धनबाद भी शामिल है. केंद्र सरकार ने जमशेदपुर में प्रोग्राम के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये का अग्रिम आवंटन किया है.

इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद संयुक्त कार्य योजना बनायेंगे. जमशेदपुर अक्षेस नोडल एजेंसी होगी. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद व निकाय मिलकर योजना को आगे बढ़ायेंगे. जुगसलाई और मानगो चौक पर प्रदूषण मापक यंत्र स्थापित किया जा चुका है. योजना में बीआइटी मेसरा के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है.

बीआइटी मेसरा पता लगायेगा कि किन-किन सोर्स से प्रदूषण हो रहा है. सड़कों पर उड़ने वाले धूल कण को नियंत्रित किया जायेगा. जहां सबसे ज्यादा धूलकण होते हैं, वहां पेवर्स ब्लॉक लगाया जा रहा है. टूटी सड़कों को तत्काल ठीक कराया जायेगा. सड़कों के चौड़ीकरण की भी योजना है. पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ायी जायेगी. करीब तीन हजार नये पेड़ लगाने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है.

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हम लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं. कंपनियों में हम लोगों की ओर से दिशा निर्देश है, लेकिन नागरीय स्तर पर नगर निकायों की मदद से काम किया जा रहा है.

जीतेंद्र सिंह, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए बीआइटी मेसरा के साथ प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है.

संजय कुमार

विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस

Next Article

Exit mobile version