सिविल सर्जन ने की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों की समीक्षा

Civil surgeon reviewed the preparations for National Deworming Day

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:25 PM

जमशेदपुर .

आगामी 19 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 26 अप्रैल को मॉप अप दिवस को लेकर सिविल सर्जन ने सोमवार को चाकुलिया प्रखंड में तैयारियों की समीक्षा की. कृमि मुक्ति दिवस पर सभी छात्राओं को एल्बेंडाजोल टैबलेट खाना जरूरी है. इसमें 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों और किशोर-किशोरी को कृमि की दवा आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी विद्यालयों, गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा तकनीकी विद्यालयों में खिलाई जायेगी. कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में जाकर दवा खिलाई जायेगी. 1 से 2 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली, 2 से 3 तक साल के बच्चों को एक गोली, 3 से 19 साल के बच्चों को एक गोली खिलाना है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version