national games rana pratap : शहर के युवा तैराक राणा प्रताप का कमाल, नेशनल गेम्स में झारखंड को दिलाया पहला पदक

jamshedpur sports news swimming. जमशेदपुर के राणा प्रताप ने उत्तराखंड नेशनल गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:48 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर के युवा तैराक राणा प्रताप ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देहरादून में चल रहे 38वें उत्तराखंड नेशनल गेम्स में कांस्य पदक अपने नाम किया. राणा प्रताप ने झारखंड के लिए इस नेशनल गेम्स का पहला पदक हासिल किया. पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक रामबालक सिंह के पौत्र राणा प्रताप सिंह ने ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में 2 मिनट 24.61 सेकेंड का टाइम निकाल यह कांस्य पदक हासिल किया. जूनियर नेशनल के 200 मीटर इवेंट में 2 मिनट 21 सेकेंड निकालकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने वाले राणा प्रताप इस नेशनल गेम्स के दो और इवेंट में शिरकत करेंगे. राणा प्रताप 50 मीटर व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में भाग लेंगे. कोच पार्थो मजूमदार की देखरेख में ट्रेनिंग वाले राणा प्रताप से अभी और पदक उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version