12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल के सिने अवॉर्ड समारोह में शिरकत करेंगे सीएम

नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल के सिने अवॉर्ड समारोह में सीएम करेंगे शिरकत

जमशेदपुर.

बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ प्रेक्षागृह में रविवार को ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की ओर से नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल के सिने अवॉर्ड समारोह का आयोजन होगा. इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री व बेस्ट निर्देशक सरीखे पुरस्कार सतरंगी रंगारंग कार्यक्रम के बीच दिये जायेंगे. ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरा बिरूली ने बताया कि सिने अवॉर्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहुंच रहे हैं. इसके अलावे आदिवासी समाज के शिक्षा, बुद्धिजीवी, स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख के अलावा जनजातीय सिनेमा से जुड़े निर्माता-निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री भी सिने अवॉर्ड समारोह में शिरकत कर रहे हैं. सिने अवॉर्ड समारोह में झारखंड, बंगाल व ओडिशा के कई डांस ग्रुप रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.

बुधन सिंह हेस्सा को दिया जायेगा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की ओर से सिने अवॉर्ड समारोह में इस वर्ष साहित्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता बुधन सिंह हेस्सा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जायेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरा बिरूली ने बताया कि ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष समाज के वैसे लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है, जो लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में समाज के उत्थान व प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं. बुधन सिंह हेस्सा (60 वर्षीय) लंबे समय से साहित्य सृजन का कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं. बुधन सिंह हेस्सा को ओडिशा में साहित्य रत्न व साहित्य अकादमी की ओर से हो कवि के रूप में सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही फिल्म निर्माण में भी उनकी गहरी रुचि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें