जमशेदपुर. ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की ओर से नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल का मंगलवार को आगाज हुआ. गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में पुरस्कार श्रेणी में चयनित फिल्मों की जूरी स्क्रीनिंग हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरा बिरुली, राजूराज बिरुली, प्रकाश पुर्ती, प्रधान बानसिंह, उपेंद्र बानरा, रवि सवैयां, डेविड सिंह बानरा, दुर्गा चरण बारी ने ओत गुरु कोल लाको बोदरा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. लैपटॉप का बटन दबाकर जूरी स्क्रीनिंग की शुरुआत की. दो फिल्म बर बिते हासा लागिड (चाईबासा ) और दा हो पीपल ऑफ द राइस पोट (यूनाइटेड किंगडम – लंदन) फिल्म की जूरी स्क्रीनिंग की गयी.
हो और वारंग चिति लिपि को समर्पित
मौके पर सुरा बिरुली ने कहा कि ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की ओर से आयोजित नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल हो भाषा वारंग चिति लिपि को समर्पित कार्यक्रम है. इस फेस्टिवल का मूल मकसद हो जनजातीय भाषा-साहित्य, वारंग चिति लिपि और आदिवासी समाज की संस्कृति से लोगों को अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि लोग हो भाषा व वारंग चिति लिपि के महत्व को समझ रहे हैं. फेस्टिवल में 26 वीडियो एल्बम, सात शॉर्ट फिल्म, पांच लर्निंग फिल्म को एंट्री मिली है. चयनित फिल्मों को चार सदस्यीय जूरी बारीकी से देख व परख रही है.अवॉर्ड समारोह 16 को
फिल्म अभिनेता और निर्देशक राजू राज बिरुली, कोरियोग्राफर प्रधान बानसिंह व प्रकाश पूर्ति, एडिटर चारण उग्गरसंडी जूरी सदस्य हैं. नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल का सिने अवॉर्ड समारोह 16 जून को एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में होगा. समारोह में बेस्ट फिल्म, बेस्ट अभिनेता व अभिनेत्री सरीखे सम्मान दिये जायेंगे. फेस्टिवल में झारखंड व ओडिशा के निर्माता-निर्देशक व सिने अभिनेता व अभिनेत्री शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है