टीएसएएफ के क्लाइंबरों का नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन, जीते 16 पदक

jamshedpur sports news climbing. बेंगलुरु में 28-21 जनवरी तक 28वीं नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:46 PM

जमशेदपुर. बेंगलुरु में 28-21 जनवरी तक 28वीं नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के क्लाइंबरों ने शानदार प्रदर्शन किया और ईस्ट जोन की टीम को लगातार चौथी बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस चैंपियनशिप में ईस्ट जोन की 28 सदस्यीय टीम (17 पुरुष, 11 महिला) टीम ने हिस्सा लिया. जिन्हों ने कुल 17 पदक हासिल किये. इन 17 पदकों में से 16 पदक टीएसएएफ के क्लाइंबर ने हासिल किया. एक पदक ओडिशा के क्लाइंबर ने हासिल किया. ईस्ट जोन ने कुल 41 अंक हासिल किया. टीएसएएफ के अमर खंडेलवाल, सुक्कू सिंह, संगीता तीयु, हरप्रीत सिंह यादव, आकाश सोरेन, देवाशीष महतो, जोगा पूर्ति, सावित्री सामद, भोज बिरुआ, मुस्कान बांदरा, साहिल दास, बसंत मुर्मू, नंदनी सिंह ने विभिन्न इवेंट में पदक हासिल किया. इस प्रतियोगिता में साउथ जोन दूसरे व वेस्ट जोन तीसरे स्थान पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version