बेल्डीह स्पोर्ट्स कॉर्नर में मना राष्ट्रीय खेल दिवस

जमशेदपुर. बेल्डीह स्पोटर्स कॉर्नर में गुरुवार को झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. मौके पर भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:50 PM

जमशेदपुर. बेल्डीह स्पोटर्स कॉर्नर में गुरुवार को झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. मौके पर भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गयी और केक काटा गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड टेनिक्वाइट एसोसिएशन के सचिव अली रजा खान, असलम मलिक , मोहम्मद अफसर, खुर्शीद मेहंदी, मोहम्मद नसीम, सिंगो टुडू, सरस्वती दास, डी हेमलता, अंकिता भारती, अंजलि कुमारी, रजनी तिवारी और श्रीकांत मौजूद थे. मौके पर डॉ हसन इमाम मलिक ने ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं, उन्होंने टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज (पूर्व में जुस्को) के जीएम आरके सिंह व पूर्व जीएम धनंजय मिश्रा को धन्यवाद दिया. जिनके प्रयास से स्थानीय लोगों को खेलने के लिए बेल्डीह कॉर्नर को बनाया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version