जमशेदपुर. हैदराबाद में 28-30 जनवरी तक विजय भास्कर इंडोर स्टेडियम में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें मंगल सिंह क्लब के दो खिलाड़ियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए दो पदक अपने नाम किये. कोच चीफ कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग करने वाले क्षितिज प्रभाकर व श्रुति घोष ने पूमसे वर्ग में कांस्य पदक अपने-अपने नाम किये. पदक विजेता खिलाड़ियों को पूर्वी सिंहभूम ओलिंपिक एसोसिएशन के सचिव मुन्ना सिंह ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है