17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय के साथ बदलाव जरूरी, नहीं तो रह जायेंगे पीछे : आरके सिंह

आज के समय में जो उद्योग तकनीक से दूर रहेंगे. उनके लिए विकसित होना या अपने आप को बचाये रखना बड़ी मुश्किल है.

जमशेदपुर . आज के समय में जो उद्योग तकनीक से दूर रहेंगे उनके लिए विकसित होना या अपने आप को बचाये रखना बड़ी मुश्किल है. उक्त बातें चेन्नई में इंडस्ट्री ऑल ऑर्गेनाइजेशन की राष्ट्रव्यापी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कही. दो दिवसीय संगोष्ठी में देशभर से पहुंचे मजदूर नेताओं ने आने वाले समय में इंडस्ट्री और मजदूरों की विषयों पर विशेष कर इंडस्ट्री 0.4 एवं ऑटो सेक्टर में ईवी ( इलेक्ट्रिकल व्हीकल ) जैसे तकनीक के आने से उद्योग एवं मजदूरों पर पड़ने वाले प्रभाव पर विचार मंथन किया. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने अपने विचारों को पहले दिन प्रस्तुत किया. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर मजदूरों के लिए भी और ट्रेड यूनियन के लिए भी अब समय आ गया है कि वह अपने आप को विकसित करें. उन्होंने कहा कि तकनीक की दुनिया में हर रोज बदलाव हो रहे हैं. अगर ये बदलाव आपके क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो जल्द से जल्द इन बदलावों के अनुरूप खुद में भी बदलाव कीजिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको अपने क्षेत्र से बाहर होने में अधिक समय नहीं लगेगा. आज के समय में जो उद्योग तकनीक से दूर रहेंगे उनके लिए विकसित होना या अपने आप को बचाये रखना बड़ी मुश्किल है. खुद में बदलाव करके ही आप चख सकते हैं सफलता का स्वाद : गुरमीत सिंह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि समय के मुताबिक खुद में बदलाव करके ही आप सफलता का स्वाद चख सकते हैं. कोई भी देश बिना तकनीकी विकास के आगे नहीं बढ़ सकता है. आज का युग तकनीकी युग है. इसके साथ सभी को आगे बढ़ना है. अवसर मिलने के बावजूद चूक कर दी तो पीछे रह जायेंगे. समय के साथ बदलना बहुत जरूरी है. यदि हम समय के साथ नहीं बदलेंगे और पुराने तौर तरीके ही अपनाते रहेंगे तो हमारा विकास प्रभावित होगा. आने वाले समय में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत और पर्यावरण के होने वाले नुकसान की बचाव के रूप में इलेक्ट्रिकल व्हीकल को देखा जा रहा है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में इसकी मांग बाजार में बढ़ेगी. वैसे में इस निर्माण करने के लिए मजदूरों को उसे क्षेत्र में ज्ञान को बढ़ाने की आवश्यकता है तथा सरकार को इस संबंध में उद्योग को संरक्षण देते हुए जो भी आवश्यकता है. उसकी पूर्ति करने की जरूरत है. जुस्को श्रमिक यूनियन के रघुनाथ पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें