Jamshedpur News : नेचर एनजीओ ने की फ्री मेंटरशिप प्रोग्राम ऑक्सीजन की लॉन्चिंग

Jamshedpur News : भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए नेचर एनजीओ द्वारा रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर फ्री मेंटरशिप प्रोग्राम ऑक्सीजन की लॉन्चिंग की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:29 AM

सफल जीवन के लिए अनुशासन और बौद्धिक विकास का होना अत्यंत जरूरी : डॉ अमर सिंह

Jamshedpur News :

भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए नेचर एनजीओ द्वारा रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर फ्री मेंटरशिप प्रोग्राम ऑक्सीजन की लॉन्चिंग की गयी. मिशन ब्लू फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित समारोह का आयोजन साकची स्थित होटल में किया गया. डॉक्टर कविता परमार ने नेचर संस्था के मिशन और विजन पर प्रकाश डाला. वर्तमान समय में युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए ऑक्सीजन कार्यक्रम के महत्व को बताया. प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर राजीव झा ने ऑक्सीजन प्रोग्राम के रोड मैप और उसके मिशन के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम हाइब्रिड मोड पर हुआ, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से दुनिया के अलग-अलग उद्योगों के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव को बच्चों के साथ साझा किया.

लंदन के सीनियर आइटी आर्किटेक्ट अविनाश मिश्रा ने बच्चों से करियर ग्रोथ पर संवाद भी किया. प्रो अमर सिंह ने कहा कि सफल जीवन के लिए अनुशासन और बौद्धिक विकास का होना अत्यंत जरूरी है. प्रज्ञा सिंह ने छात्रों के बीच मेंटल वेलनेस तथा करियर में ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरह के रोचक टिप्स दिये. प्रोफेसर अशोक अविचल ने वर्तमान समय में करियर और टेक्नोलॉजी के बीच सामंजस्य बैठाने के टिप्स बच्चों को दिये. डॉ मनीष झा ने कहा कि सिर्फ पैसा कमाना ही जीवन का उद्देश्य नहीं होता, बल्कि आप राष्ट्र और समाज को क्या देकर जाते हैं यह बहुत अधिक महत्व रखता है. कार्यक्रम की शुरुआत को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अमर सिंह, राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के चीफ साइंटिस्ट डॉ मनीष झा, एलबीएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अशोक अविचल, डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रज्ञा सिंह, पत्रकार यूएन पाठक, नेचर संस्था की संरक्षक डॉक्टर कविता परमार ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version