झारखंड : जमशेदपुर वासियों के लिए खुला नेचर ट्रेल, जानें खासियत

जमशेदपुर शहर वासियों को जंगल ट्रेल के बाद नेचर ट्रेल की सौगात मिल रही है. कृति के प्रति उत्साही और फिटनेस प्रेमी अब स्वस्थ जीवन के लिए नेचर ट्रेल का आनंद ले सकते हैं. यह सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम को 4 बजे से 7 बजे तक खुला रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2023 5:07 AM

Jharkhand News: जमशेदपुर नेचर ट्रेल शहर की आम जनता के लिए खुल गया है. नेचर ट्रेल सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम को 4 बजे से 7 बजे तक खुला रहेगा. नेचर ट्रेल में प्रवेश करने के लिए सीएच एरिया गेट का उपयोग करना है. प्रकृति के प्रति उत्साही और फिटनेस प्रेमी अब स्वस्थ जीवन के लिए नेचर ट्रेल का आनंद ले सकते हैं. नेचर ट्रेल एक शांत वॉकथ्रू अनुभव प्रदान करता है और यहां लोगों और उनके परिवारजनों के बैठने और आराम करने के लिए गजेबो है.

क्या है खासियत

द नेचर ट्रेल को प्राचीन वन के नामों यानी श्रीवन, महावन और तपोवन की अवधारणा पर डिजाइन किया गया है. जमशेदपुर नेचर ट्रेल में लगभग 21,000 के कुल वृक्षारोपण के साथ कतार में लगाये गये पेड़ों की देशी प्रजातियों के कई समूह हैं. प्रकृति के प्रति उत्साही लोगों को पार्क में घूमने के लिए 2.5 किमी पैदल चलना होगा. बीच-बीच में पर्याप्त विश्राम स्थल भी बनाये गये है. अन्य आकर्षणों के अलावा शिविर लगाने के लिए खुले घास के मैदान के साथ, मेडिटेशन जोन, फलों और बांस के बाग, पुनर्स्थापित आर्द्र भूमि क्षेत्र, व्यूइंग पॉइंट आदि को शामिल किया गया है. जमशेदपुर हरित और स्वस्थ कल की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Also Read: टाटा संस्थापक दिवस : शहर में जंगल का लेना है मजा तो जमशेदपुर आइये, ‘जंगल ट्रेल’ तैयार, जानें इसकी खूबियां

शहर के बीचोबीच जंगल ट्रेल का मजा

दूसरी ओर, जंगल ट्रेल के सहारे जमशेदपुर शहर वासियों को शहर के बीचोबीच जंगल का मजा मिल रहा है. 21 एकड़ में फैले शहर के बीचोबीच इस जंगल ट्रेल में 9000 से अधिक पेड़ लगे हैं. इस ट्रेल की इसकी शुरुआती छोर मरीन ड्राइव की ओर है, तो अंतिम छोर सर्किट हाऊस एरिया के पेट्रोल पंप के पीछे वाले एरिया तक है. प्राकृतिक ईंटों से बने इस जंगल ट्रेल को बनाने में करीब तीन साल लगे. पहले इस क्षेत्र में स्लैग की डंपिंग होती थी. लेकिन, स्लैग डंपिंग बंद कर इसे जंगल ट्रेल के रूप में तब्दील किया गया है.

Next Article

Exit mobile version