Naukri 2021 : टाटा के जुस्को में कर्मचारी आश्रितों को नौकरी का अवसर, क्या है योग्यता व उम्र सीमा, कब तक कर सकेंगे आवेदन, पढ़िए पूरी डिटेल्स
Naukri 2021, जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) के इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई पास इम्प्लॉई वार्ड की बहाली के लिए नोटिस निकला है. एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप के साथ दो वर्षीय पूर्णकालिक इस कोर्स को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर्मचारी पुत्र 18 अप्रैल तक फॉर्म भर सकेंगे.
Naukri 2021, जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) के इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई पास इम्प्लॉई वार्ड की बहाली के लिए नोटिस निकला है. एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप के साथ दो वर्षीय पूर्णकालिक इस कोर्स को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर्मचारी पुत्र 18 अप्रैल तक फॉर्म भर सकेंगे.
इसके लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 अप्रैल 1981 या इसके बाद की होनी चाहिए. एसटी (अनुसूचित जनजाति) और एससी (अनुसूचित जाति) के उम्मीदवारों के लिए उम्र में एक वर्ष की छूट दी गयी है. लिखित परीक्षा के जरिये चयन किया जायेगा. परीक्षा में मैट्रिक स्तर तक का गणित, सामान्य ज्ञान, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी और अंग्रेजी विषय से ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू होगा.
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जेडब्ल्यू-4 ग्रेड में किया जायेगा. आवेदक आवेदन फॉर्म juscoltd.com वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं. फिर उसे भरकर जुस्को के एचआर ऑफिस में हार्ड कॉपी जमा करना होगा या jusco.hrir@tatasteel.com पर मेल भी कर सकते हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra