21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel के इस कंपनी में है नौकरी का अवसर, जानें आवश्यक योग्यता

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में आइटीआइ और डिप्लोमा होल्डर के लिए बहाली निकली है. चयनित आवेदक छह महीने के लिए जूनियर एसोसिएट 1ए (प्रशिक्षु) के रूप में कंपनी के पे रोल में बहाल किये जायेंगे.

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में आइटीआइ और डिप्लोमा होल्डर के लिए बहाली निकली है. चयनित आवेदक छह महीने के लिए जूनियर एसोसिएट 1ए (प्रशिक्षु) के रूप में कंपनी के पे रोल में बहाल किये जायेंगे. छह महीने पूरे होने और संतोषजनक प्रदर्शनपर उन्हें जूनियर एसोसिएट 1ए के रूप में छह महीने की अवधि के लिए परिवीक्षा (प्रोवेशन) पर स्थायी रोजगार की पेशकश की जायेगी. तीन वर्ष से अधिक समय से कंपनी में कार्यरत ठेका कर्मियों को भी इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा. अभ्यर्थियों से पांच नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है.

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

कंपनी में कार्यरत कर्मचारी – डिप्लोमा या आइटीआइ या गैर-आइटीआई

कंपनी कर्मचारी वार्ड (कर्मचारी आश्रित) – डिप्लोमा या आइटीआइ या एआइटीटी उत्तीर्ण

अन्य उम्मीदवार – डिप्लोमा या आइटीआइ या एआइटीटी उत्तीर्ण

गैर-आइटीआइ संविदा कर्मचारी जो 27 जुलाई 2019 के पहले से टीएसडीपीएल में कार्यरत हैं.

आयु

टीएसडीपीएल में कार्यरत संविदा कर्मियों की कोई आयु सीमा नहीं

टीएसडीपीएल कर्मचारी वार्ड – आवेदन जारी होने की तिथि तक 30 वर्ष से अधिक आयु नहीं.

अन्य उम्मीदवार – आवेदन जारी होने की तिथि तक 28 वर्ष से अधिक आयु नहीं हो.

प्रशिक्षण और परिवीक्षा की अवधि

उम्मीदवारों के चयन पर, उन्हें छह महीने की अवधि के लिए जूनियर एसोसिएट 1ए (प्रशिक्षु) के रूप में रखा जायेगा. प्रशिक्षण के सफलता पूर्वक समापन के बाद उन्हें स्थायी रोल पर जूनियर एसोसिएट 1ए के रूप में नियुक्त किया जायेगा. वे जूनियर एसोसिएट 1ए पर 6 महीने के लिए परिवीक्षा (प्रोवेशन) पर रहेंगे और परिवीक्षा अवधि के सफलतापूर्वक पूरा होने पर उनकी पुष्टि की जायेगी.

क्रेन और फोर्कलिफ्ट संचालन, शेड्यूलिंग और लॉजिस्टिक्स और स्लिटिंग लाइन के संचालन और रखरखाव, प्रेसिजन कोल्ड रोलिंग स्लिटिंग लाइन, रोल फॉर्मिंग लाइन, संकीर्ण प्रेसिजन ब्लैंकिंग लाइन, संकीर्ण कट-टू-लंबाई में प्रासंगिक अनुभव के साथ अनुबंध कार्यबल को वरीयता दी जायेगी. लाइन, वाइड प्रिसिजन ब्लैंकिंग लाइन और वाइड कट-टू-लेंथ लाइन और अन्य.

न्यूनतम अनुभव

श्रेणी न्यूनतम प्रासंगिक अनुभव अधिकतम प्रासंगिक अनुभव

संविदा कर्मचारी डिप्लोमा या आइटीआइ, दो वर्ष का कार्य अनुभवडिप्लोमा या आइटीआइ, 20 वर्ष का कार्य अनुभव

गैर आइटीआइ के लिए तीन वर्ष का कार्य अनुभव

नन आइटीआइ 22 वर्ष अनुभव

कर्मचारी वार्ड फ्रेशर डिप्लोमा या आइटीआइ, एआइटीटी पास पांच वर्ष तक का कार्य अनुभव

अन्य अभ्यर्थी डिप्लोमा तीन वर्ष का कार्यानुभव डिप्लोमा छह वर्ष का कार्यानुभव

आइटीआइ या एआइटीटी के साथ चार आइटीआइ या एआइटीटी के साथ आठ वर्ष

वर्ष का कार्यानुभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें