रांची को हराकर नवल टाटा हॉकी एकेडमी बना चैंपियन
जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झारखंड स्टेट जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है.
जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झारखंड स्टेट जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. गुरुवार को तार कंपनी, टेल्को के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी के एस्ट्रो टर्फ पर खेले गये फाइनल मैच में मेजबान नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम ने रांची को मात दी. दोनों टीमें निर्धारित समय तक 3-3 गोल के साथ बराबरी पर रही. इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ. जहां, नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम 3-2 से विजयी रही. नवीन केरकेट्टा प्लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं, तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में सिमडेगा की टीम ने खूंटी को 3-1 से शिकस्त दी. खूंटी के खिलाड़ी सुंदर पूर्ति प्लेयर ऑफ द मैच रहे. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के एचआर प्रमुख मोहन घंटा और टाउन एडमिन और स्पोर्ट्स रजत सिंह सहित हॉकी झारखंड संयुक्त सचिव, माइकल लाल, गुरमीत सिंह राव व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है