नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रशिक्षु नीदरलैंड में सीखेंगे यूरोपीय शैली के हॉकी

HOCKEY: नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) के प्रशिक्षु नीदरलैंड में ट्रेनिंग करेंगे और अभ्यास मैच खेलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:43 PM

जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) के प्रशिक्षु नीदरलैंड में ट्रेनिंग करेंगे और अभ्यास मैच खेलेंगे. इससे नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रशिक्षुओं को विदेशी एक्सपोजर मिलेगा. विदेशी एक्सपोजर टूर के लिए नवल टाटा हॉकी एकेडमी के 24 प्रतिभाशाली प्रशिक्षु नीदरलैंड पहुंच चुके हैं. साथ ही सोमवार से इस विदेशी एक्सपोजर टूर की आधिकारिक शुरुआत हुई. इस एक्सपोजर टूर में एनटीएचए के कैटेड नीदरलैंड की प्रतिष्ठित हॉकी क्लब डेन बॉश हॉकी क्लब के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. यहां पर एनटीएचए के प्रशिक्षु यूरोपीय पद्धतियों के अनुरूप अपनी तातक व कंडीशनिंग को बढ़ाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा यूरोपियन संरचनाओं को समझने की भी कोशिश करेंगे. नीदरलैंड पूरी दुनिया में अपनी समृद्ध हॉकी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर एनटीएचए के कैडेट प्रसिद्ध डच कोचों से विभिन्न प्रशिक्षण तकनीकों और रणनीतियों को सीख सकेंगे. इस एक्सपोजर टूर में खिलाड़ियों को रिकवरी को बढ़ाने और चोट को रोकने के लिए यूरोपीय शैली पद्धति समझायी जायेगी. उल्लेखनीय है कि 2017 में टाटा ट्रस्ट ने नीदरलैंड के महान हॉकी खिलाड़ी फ्लोरिस बॉब लेंडर की संस्था मिलियन लेग के सहयोग से नवल टाटा हॉकी एकेडमी की शुरुआत की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version