Loading election data...

15 लाख के इनामी सचिन व दस्ते की तलाश, पुलिस और सैप ने बोड़ाम व पटमदा में चलाया अभियान

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:17 PM

पुलिस ने कुछ ग्रामीणों से भी सचिन व उसके दस्ते के संबंध में पूछताछ की

फोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

15 लाख के इनामी नक्सली राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन समेत उसके दस्ते के पटमदा व बोड़ाम क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना पर जिला पुलिस ने मंगलवार को डीएसपी वचनदेव कुजूर की अगुवाई में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जिला पुलिस के अलावा सैप और सैट के जवान भी मौजूद थे. पुलिस समेत सैप व सैट की टीम ने बंदरकोचा, बंदर झरना, महतो पाड़ा, सबा टोला और पहाड़ी टोला में सर्च अभियान चलाया. वहीं कोई सफलता नहीं मिली. इसके अलावा पुलिस टीम ने राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन के पैतृत गांव झुझका में भी सर्च अभियान चलाया व घरवालों से पूछताछ की. पुलिस ने कुछ ग्रामीणों से भी सचिन व उसके दस्ते के संबंध में पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

लगातार दबाव के कारण सचिन अपने दस्ते के साथ कर रहा है इधर- उधर भ्रमण

सूत्रों के अनुसार सारंडा में पुलिस द्वारा नक्सली दस्ते पर लगातार दबाव बनाये जाने के कारण रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन अपने दस्ते के साथ इधर- उधर भ्रमण कर रहा है. नक्सली दस्ते के सक्रियता की सूचना पर जिला पुलिस उक्त क्षेत्र में सक्रिय हो गयी है. मालूम हो कि राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन एक करोड़ के ईनामी नक्सली व पोलित ब्यूरो सदस्य असीम मंडल के दस्ते से जुड़ा है. दस्ते में असीम मंडल, राम प्रसाद मार्डी के अलावा 15 लाख की ईनामी बेला सरकार उर्फ पंचमी उर्फ दीपा उर्फ संध्या, मदन महतो, सागर सिंह उर्फ बिरेन सिंह, प्रकाश महतो उर्फ पिंटू, बुलू, डॉ प्रदीप मंडल, मीता, पुष्पा महतो, समीर, मंगल उर्फ समीर महतो, मालती मुर्मू और मीना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version