15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पूर्ण बहुमत की एनडीए की सरकार बनेगी : ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि कमल और सिलेंडर एक दूसरे के पूरक है. कमल और सिलेंडर एक है और एकजुट है. नकारात्मक प्रचार का कोई प्रभाव जनता नहीं पड़ेगा.

कमल और सिलिंडर एक दूसरे के पूरक : ललन सिंह

वरीय संवाददाता जमशेदपुर

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी विधान सभा सीट से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए चुनाव जीतेंगे. कमल और सिलिंडर एक, एकजुट और एक दूसरे का पूरक है. जनता पर किसी भी तरह के नकारात्मक प्रचार का प्रभाव नहीं पड़ेगा. श्री सिंह शनिवार को साकची में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जदयू तमाड़ सीट भी जीतेगी और झारखंड में पूर्ण बहुमत की एनडीए की सरकार बनेगी. मौके पर जनता दल (यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, जमशेदपुर पश्चिमी के प्रत्याशी सरयू राय मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने काम के बल पर 20 साल से सत्ता में हैं. लेकिन झारखंड में भ्रष्टाचार के कारण सीएम जेल गये. बिहार में लालू प्रसाद यादव, दिल्ली में सीएम जेल गये.

हरियाणा में सारा आकलन फेल हुआ : संजय झा

जनता दल यू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हरियाणा में सारा आकलन फेल हो गया. वहां पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि जब अच्छे लोग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो क्षेत्र का विकास होता है. सरयू राय ने कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. ये किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वर्तमान में वे एनडीए के प्रत्याशी हैं, हम सभी एकजुट हैं.

जमशेदपुर पश्चिमी की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है : सरयू राय

जमशेदपुर पश्चिमी सीट से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि जो वर्तमान जनप्रतिनिधि हैं वे दो उपलब्धि गिना रहे हैं. एक 500 बेड का अस्पताल, दूसरा मानगो फ्लाइओवर. अस्पताल की शुरुआत एनडीए के कार्यकाल में शुरू हुई. लेकिन पानी कहां से आयेगा, इसका कोई प्रावधान नहीं है. जबकि प्रतिदिन तीन लाख लीटर पानी चाहिए. सुवर्णरेखा नदी पर जो फ्लाइओवर बन रहा है. पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लिट्टी चौक से चार किलोमीटर सड़क बन रही है. जिस पर खर्च 40 करोड़ है. बन्ना जो पुल बना रहे हैं, उसकी कीमत 471 करोड़ आ रही है. एक ही नदी पर पुल है. सरयू राय ने कहा कि यह बहुत बड़ा एस्टीमेट घोटाला है. श्री राय ने बन्ना गुप्ता पर कई आरोप लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें