Jamshedpur news. शैक्षणिक, वैचारिक, वैज्ञानिक, मानसिक और सांस्कृतिक क्रांति की जरूरत : रवींद्र नाथ चौबे
झारखंड वरिष्ठ नागरिक समन्वय समिति के संयोजक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Jamshedpur news.
झारखंड वरिष्ठ नागरिक समन्वय समिति के संयोजक सह अधिवक्ता रवींद्र नाथ चौबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड में खुशहाली लाने और न्याय के साथ विकास करने के लिए कुछ सुझाव प्रदान किये हैं. कहा कि जनता के बीच शैक्षणिक, वैचारिक, वैज्ञानिक, मानसिक और सांस्कृतिक क्रांति लाने का शुभारंभ करना होगा. देश और दुनिया में हो रहे वैज्ञानिक, औद्योगिक और व्यापारिक परिवर्तनों से सीखने की नितांत आवश्यकता है. अल्पकालिक तौर पर कुछ समूहों की आय बढ़ाने वाले कार्यक्रम जैसे मनरेगा के तहत कुएं, तालाब, बागवानी, पौधरोपण आदि को बढ़ावा देना. दीर्घकालिक तौर पर सिंचाई की पूरी व्यवस्था करना, खेती को व्यापारिक तौर पर विकसित करने से, दुग्ध उत्पादन को व्यापारिक रूप देने से भी रोजगार सृजित होगा. दीर्घकालिक तौर पर अधि संरचना विकसित करना और औद्योगिक विकास की गति को बढ़ावा देने की जरूरत है. औद्योगिक विकास को तीव्र गति देने के लिए मैनेजमेंट शिक्षा वाले अधिकारियों को रखकर विकेंद्रित व्यवस्था के तहत औद्योगिक प्राधिकारों पुनः विकसित करने की जरूरत है. इसके तहत जियाडा को भंग कर पुनः पुराने तर्ज पर आयडा रियाडा, बियाडा आदि को फिर से पुनर्जीवित करके औद्योगिक विकास में तेजी लाना बहुत जरूरी है. इस बार शहरी विकास को प्राथमिकता देना बहुत जरूरी है. शहरी विकास के तहत शहर वासियों को चौड़ी सड़कें, सभी गलियों का पक्कीकरण, नालियों का पुनरुद्धार कर उसके पानी को प्रवाह गम्य बनाना, रांची और जमशेदपुर में दर्जनों फ्लाइओवर, प्रत्येक घर को स्वच्छ जल की व्यवस्था करना, सफाई को शहरी पहचान का हिस्सा बनाना तथा 24 घंटे बिजली की आपूर्ति बहाल करने को प्राथमिकता देने की नितांत आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है