सोनारी के रूपनगर बस्ती की समस्याओं का नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन : नीरज
नीरज ने कहा कि वे जुस्को प्रबंधन से आग्रह करेंगे कि बस्तियों में निःशुल्क या फिर न्यूनतम दर पर पानी का कनेक्शन दिया जाये. ऐसा नहीं करने पर हम आंदोलन की रूप-रेखा तैयार कर जल्दी ही अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे.
भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने की बैठक
जमशेदपुर :
सोनारी निर्मल नगर और रूपनगर के स्थानीय लोगों द्वारा जनसमस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को एक बैठक सामुदायिक भवन में की गयी. बैठक में भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह शामिल हुए. उन्होंने समस्याओं के समाधान के प्रति लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही वे जुस्को प्रबंधन से वार्ता करेंगे. नीरज ने कहा कि वे जुस्को प्रबंधन से आग्रह करेंगे कि बस्तियों में निःशुल्क या फिर न्यूनतम दर पर पानी का कनेक्शन दिया जाये. ऐसा नहीं करने पर हम आंदोलन की रूप-रेखा तैयार कर जल्दी ही अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज, अशोक सिंह, ललन साहू समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है