Loading election data...

पायोनियर की जीत में नीरज, सोनू व प्रवीण चमके

जमशेदपुर. तेज गेंदबाज नीरज कुमार (चार विकेट), लेग स्पिनर अजय सोनू टी (तीन विकेट) व लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रवीण पटेल की कसी हुई गेंदबाजी की मदद से पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने यंग ब्वॉयज को 26 रन से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 7:42 PM
an image

जमशेदपुर. तेज गेंदबाज नीरज कुमार (चार विकेट), लेग स्पिनर अजय सोनू टी (तीन विकेट) व लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रवीण पटेल की कसी हुई गेंदबाजी की मदद से पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने यंग ब्वॉयज को 26 रन से हराया. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजनन नॉकऑउट क्रिकेट टूर्नामेंट के इस सेमीफाइनल मैच में पायोनियर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकट पर 124 रन बनाये. सौरभ चंदा ने 30 रनों की पारी खेली. यंग ब्वॉयज के सुमित सिंह ने चार और जुनैद अशरफ ने तीन विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी स्टार खिलाड़ियों से सजी यंग ब्ववॉयज की टीम पायोनियर सीसी की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 17.1 ओवर में 98 रन पर ढेर हो गयी. चंदन मुखी ने संघर्ष दिखाते हुए सर्वाधिक 45 रन बनाये. पायोनियर की ओर से नीरज कुमार ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट, अजय सोनू टी ने 13 रन देकर तीन व प्रवीण पटेल ने 18 रन देकर दो विकेट लिये. नीरज कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे. बुधवार को एल टाउन व पायोनियर के बीच को-ऑपरेटिव कॉलेज में टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version