परसुडीह : शराब पार्टी के दौरान पड़ोसी की पत्थर से कूचकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह सुपर बॉयज क्लब मैदान के पास रहने वाले तुरतन कंडुलना (50) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 7:36 PM

खूंटी भागने के दौरान सरायकेला के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर :

परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह सुपर बॉयज क्लब मैदान के पास रहने वाले तुरतन कंडुलना (50) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रतीक हंस को सरायकेला से खूंटी भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. प्रतीक हंस मूल रूप से खूंटी का रहने वाला है. लेकिन वह पिछले करीब दो वर्ष से किताडीह में एक किराये के मकान में अपने पिता के साथ रह रहा था. घटना बुधवार देर रात की है. मृतक के भाई इदन कंडुलना के बयान पर प्रतीक हंस के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तुरतन कंडुलना और प्रतीक हंस दोनों पड़ोसी हैं. बुधवार की रात को प्रतीक ने तुरतन कंडुलना को फोन कर शराब पार्टी करने की बात कही. दोनों बुधवार की देर रात को एक साथ प्रतीक के कमरे में शराब पार्टी की. इस दौरान तुरतन ने प्रतीक को समझाया कि कुछ काम करो, ऐसे बैठे रहने से कुछ नहीं होगा. मगर प्रतीक को तुरतन का समझाना अच्छा नहीं लगा. दोनों में तू-तू मैं-मैं हो गयी. गुस्से में प्रतीक ने तुरतन के सिर पर एक बड़े पत्थर से मार दिया. इसके बाद भी नहीं रूका पत्थर से उसके सिर को कूच दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद प्रतीक अपने घर खूंटी भाग निकला. गुरुवार की सुबह जब आसपास और परिवार के लोगों ने तुरतन के शव को घर के पास ही पड़ा देखा तो परसुडीह पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही पुलिस : थानेदार

परसुडीह थानेदार फैज अहमद ने बताया कि किताडीह के तुरतन कंडुलना की पत्थर से कूच कर हत्या की गयी है. हत्यारोपी प्रतीक हंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह खूंटी जिले का रहने वाला है. शराब पीने के दौरान दोनों का आपस में विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्थर से कूच कर हत्या की गयी. इस मामले में मृतक के भाई इदन कंडुलना के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version