सिदगोड़ा : कचड़ा फेंकने के विवाद में पड़ोसी पर तलवार से हमला, तीन घायल

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के बाबूडीह में शनिवार को कचरा फेंकने के विवाद में दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान घर में घुसकर एक पक्ष ने तलवार से पूरे परिवार पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 6:54 PM

पुजारी जयकृष्ण झा, उनका बेटा रोहित झा और पत्नी बेबी झा घायल

सिदगोड़ा थाना की पुलिस कर रही मामले की जांच

जमशेदपुर

:

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के बाबूडीह में शनिवार को कचरा फेंकने के विवाद में दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान घर में घुसकर एक पक्ष ने तलवार से पूरे परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में पुजारी जयकृष्ण झा, उनका बेटा रोहित झा और पत्नी बेबी झा घायल हो गयीं. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घायल जयकृष्ण झा के अनुसार कचड़ा फेंकने को लेकर बाता-बाती शुरू हुई थी. गुस्से में पड़ोसी मनीष साह, जोगिंदर साह, रवि साह व उनके घरवालों ने घर में घुसकर तलवार से हमला कर दिया. बीच- बचाव करने पहुंची पत्नी पर भी उनलोगों ने हमला किया. सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में मारपीट की घटना घटी है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version