संध्या रानी और अभिषेक बने बेस्ट एथलीट

jamshedpur sports news. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में सोमवार को नेताजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के 8वें वार्षिक खेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:57 PM

जमशेदपुर. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में सोमवार को नेताजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के 8वें वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें नेताजी सुभाष स्कूल के छह ईकाइयों (बारीडीह, कीताडीह, बिरसानगर, गोविंदपुर, पोखारी और परसुडीह ) के करीब 4000 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के डीआइजी मनोज रतन चौबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह उपस्थित थे. प्रतियोगिता में बारीडीह के अभिषेक कुमार व संध्या रानी को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. वहीं, एनएसपीएस पोखारी विजेता व एनएसपीएस बारीडीह उपविजेता बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version