नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में कैसे लें एडमिशन? आवेदन की प्रक्रिया व परीक्षा की ये है पूरी डिटेल्स
कक्षा-6 में अंतिम रूप से चयनित 100 छात्रों की चिकित्सकीय जांच के बाद सभी प्रमाणपत्रों व दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही एडमिशन हो सकेगा. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से जारी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गयी है.
जमशेदपुर, संदीप सावर्ण: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सत्र 2023-24 की कक्षा-6 में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. इस प्रवेश परीक्षा में 10 से 12 वर्ष तक के छात्र शामिल हो सकते हैं. नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार यहां प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन हो सकेगा. प्रवेश परीक्षा दो पालियों में प्रमंडल स्तर पर होगी. दोनों पाली की परीक्षा की अवधि दो-दो घंटे की होगी. परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट तय की जायेगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि व भरा हुआ आवेदन नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट पहुंचने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गयी है. 25 सितंबर से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेगा. आठ अक्टूबर (रविवार) को परीक्षा होगी.
100 छात्रों का होगा एडमिशन
आरक्षण का पालन करते हुए अंतिम रूप से चयनित 100 छात्रों की चिकित्सकीय जांच के बाद सभी प्रमाणपत्रों व दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही एडमिशन हो सकेगा. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से जारी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि व भरा हुआ आवेदन नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट पहुंचने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गयी है. 25 सितंबर से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेगा. इसकी प्रवेश परीक्षा आठ अक्टूबर ( रविवार ) को होगी. इससे संबंधित जानकारी नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com पर भी उपलब्ध है.
Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब
प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक योग्यताएं व शर्तें
1. अभ्यर्थी को झारखंड राज्य का मूल निवासी / स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है. इस संबंध में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है.
2. एक अगस्त 2023 को जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं हो अर्थात जिनका जन्म दिनांक 01.08.2011 से 31.07.2013 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियां शामिल). सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है.
3. अभ्यर्थी को झारखंड राज्य के अन्तर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके प्रमाण स्वरूप अपने विद्यालय के प्रिंसिपल से हस्ताक्षरित कक्षा 5 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न करें.
4. अभ्यर्थी यदि आरक्षित वर्ग से हों तो सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र जैसे : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है.
5. उपरोक्त सभी प्रमाण पत्र अनिवार्य है. प्रमाण पत्रों के अभाव में आवेदन स्वतः रद्द माना जाएगा. नामांकन के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड में जमा हो सकेगा. अभ्यर्थी नेतरहाट की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑफलाइन मोड में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र हर हाल में 31 अगस्त की शाम पांच बजे तक प्राचार्य, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट, पोस्ट- नेतरहाट, जिला- लातेहार, पिन 835218 पते पर पहुंच जाना चाहिए. बाद में आवेदन मिलने पर विचार नहीं किया जायेगा. आवेदन नि:शुल्क है.
कैसी होगी प्रवेश परीक्षा
नेतरहाट प्रवेश परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी. प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों का स्तर सामान्यतः पांचवीं कक्षा तक का होगा. इसमें गणित व हिंदी के प्रश्न पूछे जायेंगे. ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 20 अंकों के जबकि सब्जेक्टिव टाइप 30 अंक के प्रश्न रहेंगे. दूसरी पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगी. इसमें मानसिक योग्यता के ऑब्जेक्टिव टाइप के 30 अंक, विज्ञान के ऑब्जेक्टिव टाइप के 15 जबकि सब्जेक्टिव टाइप के 20 अंक, सामान्य विज्ञान के 35 अंक जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 15 अंक जबकि सब्जेक्टिव टाइप के 20 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे.
Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन से मिले दिवंगत सुभाष मुंडा के परिजन, लगायी न्याय की गुहार, मिला ये आश्वासन
लिखित परीक्षा का कहां-कहां होगा परीक्षा केंद्र
1. कोल्हान- पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा/ पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर/ सरायकेला खरसावां
2. उत्तरी छोटानागपुर- हजारीबाग/बोकारो, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़
3. दक्षिणी छोटानागपुर- रांची/ गुमला, खुंटी, लोहरदगा, रांची, सिमडेगा
4. पलामू – मेदिनीनगर/ गढ़वा, लातेहार, पलामू
5. संथाल परगना- दुमका/ गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़