17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में 4.18 अरब की लागत से बनेगा एमजीएम अस्पताल का नया भवन, टेंडर जारी

एमजीएम अस्पताल के वर्तमान तीन नये ब्लॉक को छोड़कर शेष सभी बिल्डिंगों (इमर्जेंसी, ओटी, सभी वार्ड, सभी विभाग, बिल्डिंग-भवन, स्टॉफ क्वार्टर) को तोड़कर उसके स्थान पर नया निर्माण कराया जायेगा.

एमजीएम अस्पताल के नया भवन 4.18 अरब रुपये में बनकर तैयार होगा. इसमें प्रशासनिक भवन, इमरर्जेंसी, पुरुष, महिला व बच्चा वार्ड, बर्न यूनिट, गायनिक वार्ड, ब्लड बैंक, अलग-अलग विभाग, स्टॉफ क्वार्टर के अलावा पार्किंग व दूसरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अस्पताल भवन के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग ने 4.18 अरब रुपये का टेंडर जारी किया है.

एमजीएम अस्पताल के वर्तमान तीन नये ब्लॉक को छोड़कर शेष सभी बिल्डिंगों (इमर्जेंसी, ओटी, सभी वार्ड, सभी विभाग, बिल्डिंग-भवन, स्टॉफ क्वार्टर) को तोड़कर उसके स्थान पर नया निर्माण कराया जायेगा.

नया भवन बनने तक एमजीएम कॉलेज की नयी बिल्डिंग में शिफ्ट होगा असापताल : साकची में नया भवन बनने तक अस्पताल एमजीएम कॉलेज में बनी नयी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जायेगा. नया भवन बनने के बाद अस्पताल को यहां शिफ्ट होगा. भवन निर्माण निगम के नोडल ऑफिसर संजय कुजूर ने रविवार को निर्माण का इ-टेंडर जारी किया है.

11 नवंबर को टेंडर खोला जायेगा. नये भवन के निर्माण के लिए 30 माह का समय निर्धारित किया गया है.बताया जाता है कि यहां तीन चरण में वर्तमान भवन को तोड़ने का काम शुरू किया जायेगा. साकची एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने रखने के लिए एडीएम लॉ एंड आर्डर नंदकिशोर लाल की निगरानी में काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें