Jamshedpur news.नये डीआरएम ने टाटानगर स्टेशन का किया निरीक्षण

दिव्यांगों के वाहन को छुपाकर रखने पर जतायी आपत्ति, बंद रेस्टोरेंट खोलने का दिया आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:17 PM

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के नये रेल डीआरएम तरुण हुरिया मंगलवार को अपना पदभार संभालने के बाद पहली बार टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां आने के बाद कई सुधार के आदेश दिये. कई महिनों से बंद पड़े फूड प्लाजा को चालू करने को कहा. डीआरएम के यहां आने पर सीनियर डीसीएम सुधीर चौधरी, एरिया प्रबंधक अभिषेक सिंघल, उपस्टेशन डायरेक्टर सुनील कुमार समेत अन्य विभागीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने यहां पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की और बताया कि अभी तो ज्वाइन किये हैं. बस जानकारी लेने के लिए आये हैं. सारी चीजें देखकर कदम उठाया जायेगा. इससे पहले वे राउरकेला, सीनी, आदित्यपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार में अपने स्पेशल सैलून से पहुंचे.डीआरएम प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करते हुए स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय के बगल में रखे गये दिव्यांग एवं बुजुर्ग के लिए नि:शुल्क गाड़ी को लेकर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इसे प्लेटफार्म पर रहना चाहिए. छुपाकर रखने की क्यों जरूरत है. फिर वह सीधे स्टेशन के बाहर अपने सभी पदाधिकारी के साथ निरीक्षण किया. सीनियर डीसीएम सुधीर चौधरी ने डीआरएम को री-डेवलपमेंट तथा अन्य चल रहे कार्य को लेकर जानकारी दी. प्लेटफॉर्म नंबर वन पर कई महीनों से बंद पड़े फूड प्लाजा को लेकर जानकारी दी गयी. डीआरएम अपने मोबाइल फोन से रियल फ्रेश ट्रैक फूड का फोटो खींचकर फिर वह सीधे निरीक्षण करते हुए स्टेशन डायरेक्टर के कार्यालय में चले गये, जहां वहां सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से बातचीत की. डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि मंगलवार सुबह 7:30 से सीना, राउरकेला, आदित्यपुर सहित 6 से 7 स्टेशनों का निरीक्षण किया है. इसके बाद अब आगे कोई कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version