14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नये फुटसल व हैंडबॉल ग्राउंड का हुआ उद्घाटन

jamshedpur sports news futsal . जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नवनिर्मित फुटसल और हैंडबॉल ग्राउंड का उद्घाटन बुधवार को हुआ.

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नवनिर्मित फुटसल और हैंडबॉल ग्राउंड का उद्घाटन बुधवार को हुआ. लगभग 70 लाख रुपये की लागत से तैयार इस आधुनिक ग्राउंड का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी ने किया. इस मौके पर उन्होंने फुटसल भी खेला. वहीं, हैंडबॉल ग्राउंड का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परचिय प्राप्त कर किया. मौके पर यूनियन व मैनेजमेंट की टीम के बीच एक प्रदर्शन मैच भी खेला गया. इसके अलावा हैंडबॉल ग्राउंड में स्कूली बच्चों व ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों के बीच एक प्रदर्शनी मैच आयोजित हुआ. मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ टुन्नू, टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता, विभूति अडेसरा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान व अन्य लोग मौजूद थे. स्वागत भाषण अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक ने दिया. फुटसल ग्राउंड की खासियत

फुटसल ग्राउंड 40 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा है. इसमें दोनों छोड़ पर गोल पोस्ट लगाये गये हैं. इसके अलावा आर्टिफिशियल टर्फ बिछाये गये हैं. यहां, पर रात में भी मैच और अभ्यास हो सके इसके लिए फ्लड लाइट लगाये गये हैं. इस ग्राउंड का इस्तेमाल छोटे बच्चे के फुटबॉल प्रैक्टिस के लिए भी किया जा सकता है.

जाने क्या है फुटसल

फुटसल फाइव-ए-साइड फुटबॉल और इनडोर फुटबॉल जैसा खेल है. प्रत्येक टीम में पांच-पांच खिलाड़ी होते हैं, जिसमें एक-एक गोलकीपर का होना अनिवार्य है. यह गेम काफी स्किलफुल माना जाता है. यह खेल छोटे-छोटे पास के साथ खेला जाता है. फुटबॉल की तुलना में छोटी, सख्त, कम उछाल वाली गेंद से खेला जाता है. फुटसल की शुरुआत 1930 में मोंटेवीडियो (उरुग्वे) में एक शिक्षक जुआन कार्लोस सेरियानी ने की थी. यह खेल 2018 यूथ ओलिंपिक गेम्स में भी शामिल हो चुका है.

हैंडबॉल ग्राउंड की खासियत

43.92 मीटर लंबे और 24.45 मीटर चौड़े इस नये हैंडबॉल ग्राउंड में गोल पोस्ट लगाया गया. इसके अलावा यहां पर भी खिलाड़ियों के रात में अभ्यास करने व मैच खेलने के लिए फ्लड लाइट लगाया गया है. इसके साथ ही इस ग्राउंड की सतह थोड़ी सख्त है.

नये स्पोर्ट्स कल्चर की शुरुआत है : चाणक्य चौधरी

उद्घाटन के मौके पर टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी ने कहा कि यह नये स्पोर्ट्स कल्चर की शुरुआत है. हर जगह आधुनिकता बढ़ रही है. इसलिए खेल में आधुनिक ग्राउंड का होना अनिवार्य है. फुटसल के लिए हम लंबे समय से प्लान कर रहे थे. पहले हम टीटी हॉस्टल के पास इसका निर्माण करना चाहते थे, लेकिन फिर हमने इसको जेआरडी में शिफ्ट कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें