सोनारी में नये मल्टीस्पेशलिस्ट ब्रह्मानंदम हॉस्पिटल का उद्घाटन सोमवार को

कागलनगर सोनारी में 70 बेड के नये मल्टीस्पेशलिस्ट ब्रह्मानंदम हॉस्पिटल का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 12:48 AM

यहां आने वाले मरीजों को हायर सेंटर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

जमशेदपुर :

कागलनगर सोनारी में 70 बेड के नये मल्टीस्पेशलिस्ट ब्रह्मानंदम हॉस्पिटल का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा किया जायेगा. इस हॉस्पिटल में पूरे सप्ताह 24 घंटे मरीजों को सभी सामान्य व इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है. इस अस्पताल में डॉक्टरों की एक बड़ी टीम मरीजों का इलाज कर रही है. मरीजों को अब हायर सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. इस अस्पताल में 17 बेड का एनआईसीयू, 20 बेड का आईसीयू, 22 बेड का जनरल वार्ड, 12 केबिन, एक मॉड्यूलर ओटी, तीन जनरल ओटी सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है. इसकी जानकारी रविवार को अस्पताल में आयोजित प्रेसवार्ता में उपस्थित डाॅ. अखौरी मिंटू सिन्हा, डाॅ. सुजीत कुमार, डॉ. एसबी पांडे, श्रीनिवास ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी. इस अस्पताल में 24 घंटे सात दिन इमरजेंसी सेवा, फार्मेसी, डायलिसीस, आईसीयू, एचडीयू, एनआईसीयू, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, महिला, पुरुष व बच्चों के लिए अलग वार्ड के अलावा वीआईपी, डीलक्स प्राइवेट एंड शेयर केबिन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जल्द ही बच्चों को सस्ते दर पर वैक्सीन लगेगी. इसकी तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version