पुस्तक मेला : नयी पुस्तकों का संग्रह लेकर पहुंचे नये प्रकाशक
टैगोर सोसाइटी द्वारा आयोजित 38वें पुस्तक मेले के दूसरे दिन पुस्तक प्रेमियों अपनी पसंद की पुस्तकों को ढूंढ़ने में खोये रहे. यह पुस्तक मेला सुबह साढ़े दस बजे से लेकर रात नौ बजे तक खुला रहता है.
जमशेदपुर. जहां एक क्लिक पर पूरी दुनिया की पुस्तकों को आप अपने मोबाइल, लैपटॉप पर पढ़ सकते हैं, वहीं आज भी पुस्तक मेले का क्रेज बना हुआ है. यह कहना है उन पाठकों का, जो खींचे चले आ रहे हैं पुस्तक मेले में. उनकी मानें तो, पुस्तक को हाथ में उठाने से लेकर पन्ना पलटने में जो संतुष्टि है, वह डिजिटल माध्यम से मिल ही नहीं सकती है. यही वजह है कि कई पुस्तक प्रेमी ऐसे भी हैं, जो एक नहीं, बल्कि सात दिन पुस्तक मेले में आने की कोशिश करते हैं. यहां टैगोर सोसाइटी द्वारा आयोजित 38वें पुस्तक मेले के दूसरे दिन रविवार को भी पुस्तक प्रेमियों अपनी पसंद की पुस्तकों को ढूंढ़ने में खोये रहे. यह पुस्तक मेला सुबह साढ़े दस बजे से लेकर रात नौ बजे तक खुला रहता है.
इस साल पुस्तक मेले में कई नये प्रकाशकों के द्वारा नयी-नयी पुस्तकों का संग्रह लाया गया है. पुस्तक मेले में कुल 67 प्रकाशक आये हैं. इनमें कोलकाता के बुक क्वेस्ट, क्रेजी विजडम, अल्बाट्रोस, रीड मोर, सनबर्ड व अन्य शामिल हैं.दो रुपये में हनुमान चालीसा, 15 रुपये में श्रीमद् भागवत गीता
जहां महंगाई आसमान छू रही है और दो रुपये में चॉकलेट के अलावा कुछ मिलना मुश्किल है. वहीं, पुस्तक मेले के गीता प्रकाशन के स्टॉल पर दो रुपये में हनुमान चालीसा और 15 रुपये में श्रीमद् भागवत गीता मिल रही है. करीब 37 साल से पुस्तक मेले में आ रहे गीता प्रकाशन के स्टॉल में इस साल नयी पुस्तकों में चित्रमय शिवपुराण ( मोटा टाइप) एवं श्री रामरचितमानस का पूरा सेट उपलब्ध है. इसकी कीमत 1500 एवं 1600 रुपये है. इसके अलावा चारों वेद (वेद का सार) यह पुस्तक भी इस बार नयी पुस्तकों में शामिल हैं.पढ़ सकते हैं रतन टाटा की जीवनी
ऑस्ट्रिच प्रकाशक स्टॉल 13 में लेखक थॉमस मैथ्यू की पुस्तक रतन टाटा अ लाइफ उपलब्ध है. इस पुस्तक की कीमत 1500 रुपये है. स्व. रतन टाटा के शुरुआती जीवन से लेकर उनकी जीवनी एवं सफलता की कहानी इस पुस्तक में संग्रहित है.50 प्रतिशत की छूट पर मिल रही पुरानी व रेयर बुक
पाठकों की खोज एवं नॉलेज को बढ़ाने के लिए पुस्तक मेले में रेयर एवं पुरानी पुस्तकों का संग्रह रखा गया है. ये पुस्तकें स्टॉल नंबर 57 के क्लासिक बुक स्टोर में उपलब्ध हैं. यह रेयर बुक सेलर है. यहां पुराने एवं रेयर बुक में 50 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है. सेलर अहमद बताते हैं कि वर्ष 1603 की पुस्तक दी न्यू ग्राउंड वर्क ऑफ ब्रिटिश हिस्ट्री की तरह कई दुर्लभ पुस्तकों को संग्रह किया गया है.हर उम्र के लिए श्री अरविंदो…
श्री अरविंदो सोसाइटी के स्टॉल में कई नयी पुस्तकों का संग्रह है. इसमें हर उम्र के लिए श्री अरविंदो, योग समन्वय – श्री अरविंदो एवं श्री अरविंदो की बायोग्राफी उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है