केरल, श्रीनगर समेत ये जगह है झारखंड के लोगों की पहली पसंद, नये साल में मिल रहा शानदार ऑफर

मानगो निवासी नायर इकबाल सिद्दिकी बताते हैं कि इस बार दुबई, मलेशिया, सिंगापुर टूर पर लोग जाना पसंद कर रहे हैं. बुकिंग भी चल रही है. इंडिया में शिमला, मनाली व गैंगटॉक में लोग समय बिताना चाहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2022 1:37 PM
an image

सर्दियों में लोग घूमना-फिरना व परिवार संग समय व्यतीत करना पसंद करते हैं. आजकल डेस्टिनेशन टूर ट्रेंड में है. न्यू ईयर नजदीक है. ऐसे में शहरवासी डेस्टिनेशन टूर की प्लानिंग में जुटे हैं. कोरोना के कारण पिछले दो साल से लोग घरों में कैद थे. इस बार मौका मिला है, तो लोग रिवेंज टूर की प्लानिंग कर रहे हैं. शहर के टूर एंड ट्रैवेल्स संचालकों से बातचीत पर आधारित लाइफ @जमशेदपुर के लिए राजमणि सिंह की रिपोर्ट.

कश्मीर के लिए रिकॉर्ड बुकिंग

मानगो निवासी नायर इकबाल सिद्दिकी बताते हैं कि इस बार दुबई, मलेशिया, सिंगापुर टूर पर लोग जाना पसंद कर रहे हैं. बुकिंग भी चल रही है. इंडिया में शिमला, मनाली व गैंगटॉक में लोग समय बिताना चाहते हैं. इस बार जम्मू-काश्मीर की बुकिंग सबसे अधिक हो रही है. पिछले दस साल का रिकॉर्ड टूट गया है. अबतक 18-20 बुकिंग मिल चुकी है. कहा कि बुकिंग और इंक्वायरी देखकर लगता है कि इस बार लोग रिवेंज टूर की प्लानिंग कर रहे हैं.

50 हजार में चार दिन गुजारें

आदित्यपुर निवासी विकास विश्वास बताते हैं कि देश में केरल, पोर्ट ब्लेयर, श्रीनगर, कुल्लू-मनाली, लद्दाख लोगों की पहली पसंद है. धारा 370 हटने के बाद इस बार लद्दाख टूर की खूब डिमांड हो रही है. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के चार दिन के टूर का पैकेज दो लोगों के लिए करीब 50 हजार रुपये है. इसमें एक रात श्रीनगर के किसी होटल, एक रात डल झील के हाउस बोट, एक रात गुलमर्ग व एक रात पहल गांव की ट्रिप शामिल है. सुबह का नाश्ता व रात का डिनर पैकेज में शामिल है.

टूर पैकेज में हुई 20 प्रतिशत बढ़ोतरी

बिष्टुपुर के पंकज सिंह ने कहा कि इस बार मॉरिशस, दुबई एवं मालदीव जाना लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसका कारण इन देशों में जाने के लिए आसानी से वीजा की उपलब्धता है. यूएस व यूरोप का वीजा लेने में महीनों लग जाता है. देश के अंदर गुजरात और पोर्ट ब्लेयर की बुकिंग भी चल रही है. अबतक कुल 40 लोगों की बुकिंग हुई है. उन्होंने बताया कि इस बार टूर पैकेज में करीब 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है.

80 हजार से छह लाख तक का पैकेज

अगर आप देश के बाहर दुबई, मलेशिया, मॉरिशस, सिंगापुर, मालदीप, इंडोनेशिया के बाली का टूर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चार लोगों के लिए पांच रात छह दिन का टूर पैकेज 5.5 लाख से छह लाख रुपये तक आयेगा. थाइलैंड टूर चार से 4.5 लाख रुपये तक में किया जा सकता है. भारत में अंडमान निकोबार में छह रात सात दिन का टूर पैकेज 80 हजार से 1.25 लाख रुपये (दो लोगों के लिए) में उपलब्ध है.

क्रूज पर दो साल के बच्चे का किराया लगभग छह हजार रुपये अतिरिक्त देना होगा. केरल में छह रात सात दिन का दो लोगों के लिए पैकेज लगभग 70 हजार रुपये में मिल रहा है. गोवा में 40-50 हजार रुपये में दो लोग छह रात सात दिन गुजार सकते हैं. पैकेज में ब्रेक फास्ट व डिनर शामिल होता है. अन्य खर्च आपको खुद वहन करना होगा.

आने लगी मकर संक्रांति की खुशबू

बाजार में तिलकुट, लाई, बादाम पट्टी आदि का बाजार गर्म हो गया है. साकची व अन्य बाजार में तिलकुट धड़ल्ले से बनने लगे हैं. साकची के एक दुकान में बंगाल से आये एक कारीगर ने बताया कि वे लोग पांच दिसंबर को जमशेदपुर आये हैं. यहां मकर संक्रांति तक रहेंगे. मकर संक्रांति तक केवल तिलकुट ही बनेगा. अभी उनलोगों का सुबह दस बजे से संध्या छह-सात बजे तक यही रूटीन रहेगा. मकर संक्रांति का पर्व पौष महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि ( 14 जनवरी) को मनाया जाता है. यह पर्व देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से बड़े उत्साह का साथ मनाया जाता है. साल का यह पहला त्योहार होता है.

Exit mobile version