काशीडीह में अनियंत्रित कार खंभे से टकराई, चालक जख्मी
काशीडीह में अनियंत्रित कार खंभे से टकराई, चालक जख्मी
फोटो- सूरजन
जमशेदपुर.
साकची थानांतर्गत काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास अनियंत्रित कार (जेएच05डीके-2383) बिजली खंभे में से टकरा गयी. के सामने का भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में कार चालक अश्विनी गोप को हाथ में हल्की चोट लगी है. घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की है. घटना के संबंध में अश्विनी गोप ने बताया कि वह मोहरदा के रहने वाले है. किसी काम से मानगो गये थे. काम के बाद वह अपने घर बारीडीह मोहरदा जा रहे थे. उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकरायी. घटना के बाद साकची पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.टक्कर इतनी जोर से हुई कि कार के दोनो बलुन भी खुल गया. जिससे चालक अश्विनी गोप बाल बाल बच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है