परसुडीह : रेलकर्मी के घर का ताला तोड़ कर गहने व कागजात की चोरी

परसुडीह : रेलकर्मी के घर का ताला तोड़ कर गहने और कागजात की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:19 PM

फोटो- सूरजन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह थानांतर्गत किताडीह राजू बगान के रहने वाले जैश कुमार जायसवाल के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने सोने के गहने, लैपटॉप और कागजात की चोरी कर ली. इस संबंध में जैश ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना रविवार की है. मिली जानकारी के अनुसार जैश रेलवे में लोको पायलट हैं. उनकी फैमिली छुट्टी में बाहर गयी हुई है. रविवार को वह अपने किराये के मकान में ताला बंद कर ड्यूटी पर चले गये थे. देर रात जब वो घर लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद वह कमरे में गये, तो देखा कि अलमारी भी खुला हुआ है. छानबीन के दौरान पता चला कि अलमारी से सोने की चेन, मंगलसूत्र,अंगुठी, लैपटॉप और कई कागजात गायब हैं. उसके बाद उन्होंने परसुडीह पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version