Jamshedpur News : अगले सप्ताह से मेंटेनेंस के नाम पर एक माह तक 3-4 घंटे गुल रहेगी बिजली
Jamshedpur News : आगामी गर्मी मौसम को लेकर गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) में अगले सप्ताह से मेंटेनेंस के नाम पर एक माह तक तीन-चार घंटे प्रतिदिन बिजली की कटौती (शर्ट-डाउन) की जायेगी.
गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर बना एक्शन प्लान
कोल्हान के सभी फीडरों का शुरू हुआ सर्वे
Jamshedpur News :
आगामी गर्मी मौसम को लेकर गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) में अगले सप्ताह से मेंटेनेंस के नाम पर एक माह तक तीन-चार घंटे प्रतिदिन बिजली की कटौती (शर्ट-डाउन) की जायेगी. इस दौरान जर्जर तार व पुराने उपकरण बदले जायेंगे. विशेष परिस्थिति को छोड़कर प्रतिदिन बिजली कटौती का विद्युत सब डिवीजन के स्तर से शिड्यूल जारी किया जायेगा, ताकि संबंधित फीडर व प्रभावित इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी कम हो. शिड्यूल समय के अलावा अतिरिक्त समय में अकारण बिजली कटौती नहीं हो, इसको लेकर सभी सातों विद्युत कार्यपालक अभियंता (इइ) को निर्देश दिया गया है. इधर, अभी कोल्हान में बिजली की डिमांड कम है. इस कारण एक सप्ताह के बाद से बिजली मेंटेनेंस का काम किया जायेगा, इसके लिए अलग-अलग सभी सब डिवीजन में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है.मानगो में दो सेक्शन में मेंटेनेंस का काम शुरू
गर्मी के मौसम को लेकर मानगो में दो सेक्शन में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है, इतना ही नहीं दो सेक्शन में विद्युत एसडीओ व जेइ की निगरानी में मेंटेनेंस का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके लिए दिन में बिजली आपूर्ति बंद कर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है.वर्जन…
गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके में अगले सप्ताह से मेंटेनेंस का काम शुरू किया जायेगा. इसके लिए सर्वे शुरू किया गया है.
आनंद कौशिक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.
मानगो में आगामी गर्मी को लेकर दो जगहों में मेंटेनेंस के काम को लेकर ओवरलोड वाले इलाकों का सर्वे किया गया था. वहां मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया है.
संजीव कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, मानगो विद्युत प्रमंडल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है