17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-33 बहरागोड़ा सर्विस रोड, फ्लाइओवर समेत कई सड़कों का जल्द होगा निर्माण

एनएच-33 बहरागोड़ा सर्विस रोड, फ्लाइओवर समेत अन्य रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा.

सड़क, पुलिया, अंडरपास और ओवरब्रिज की समस्याओं को लेकर नितिन गडकरी से मिले सांसद विद्युत वरण, मिला आश्वासन

जमशेदपुर :

एनएच-33 बहरागोड़ा सर्विस रोड, फ्लाइओवर समेत अन्य रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा. इसमें बहरागोड़ा के एनएच-33 कालियाडिंगा चौक में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस से मटिहाना चौक तक दोनों सर्विस रोड 4-4 किलोमीटर तक पीसीसी कंक्रीट पथ का निर्माण होगा. मालूम हो कि गत 28 जून 2024 को जमशेदपुर सांसद श्री महतो ने एनएच-33 बहरागोड़ा सर्विस रोड, फ्लाइओवर समेत अन्य रोड के निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. केंद्रीय मंत्री ने जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया था. इधर, बुधवार को सांसद श्री महतो ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर घाटशिला के फूलडूंगरी में अंडरपास का निर्माण पिछले दो साल से लटकने समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया. इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विभागीय पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए का आगामी 15 दिनों के अंदर फाइल पूरा करने और आगामी एक महीना के अंदर इसका टेंडर निकलवाने का निर्देश दिया. श्री महतो ने बताया कि बहरागोड़ा के पीडब्ल्यूडी चौक क्रॉसिंग ओम होटल के पास अंडरपास का निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अबतक सड़क पार करते समय कई लोगों की जान जा चुकी है. इस स्थान पर प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है. गडकरी ने बहुत जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया. इसके अलावा एनएच-6 एवं एनएच-33 की सड़क पर स्ट्रीट लाइट खराब होने की जानकारी दी. इस पर भी केंद्रीय मंत्री ने विभागीय पदाधिकारी को फटकार लगाते हुये खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा धालभूमगढ़ ओवर ब्रिज के पास बाईपास रोड का निर्माण एवं एनएच-6 जगन्नाथपुर में अंडरपास का निर्माण कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें