Jamshedpur news. वन स्टॉप सेंटर में रात्रि प्रहरी की होगी नियुक्ति, अलग-अलग किचन एवं वॉशरूम बनेंगे

एसडीओ धालभूम ने रेड क्रॉस भवन में बने वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन का किया गया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 5:56 PM

Jamshedpur news.

एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने बुधवार को रेडक्रॉस भवन के तीसरे तल में स्थित सखी- वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह एवं सुदिप्त राज भी उनके साथ थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधा, काउंसलर, चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, विधिक सहायता एवं परामर्श, पुलिस सहायता आदि सुविधाओं की जानकारी ली. रात्रि प्रहरी नहीं होने के कारण वर्तमान में पीड़ित महिलाओं को नाइट स्टे नहीं कराया जाता है, इस पर यथाशीघ्र रात्रि प्रहरी के प्रतिनियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया. साथ ही अलग-अलग किचन एवं वॉशरूम बनाने को लेकर निर्देश दिया. एसडीओ ने वन स्टॉप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ आदि के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन को भी और क्रियाशील बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी अव्यस्क बच्चा किसी प्रकार से शोषित एवं अपने मौलिक अधिकारों से वंचित दिखे, तो टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना जरूर दें. प्रशासन ने सखी- वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन नंबर- 9430123165, टोल फ्री नंबर- 181 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098 जारी किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version