Jamshedpur news.
सीतारामडेरा थाना के बाद बुधवार की सुबह नौंवी कक्षा का छात्र रैश ड्राइविंग के दौरान स्कूल जा रही छात्राओं को धक्का मार दिया. इसमें पांच छात्राएं घायल हो गयीं. पांचों छात्राएं आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा हैं. धक्का मारने के बाद चालक छात्र भी बाइक समेत गिर गया. हादसे के बाद लोग जुट गये. लोगों ने बाइक चालक छात्र को सीतारामडेरा थाना की पुलिस को सौंप दिया. बाइक चालक छात्र भी आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल की नौंवी कक्षा का छात्र है. घायलों में भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी कक्षा 8वीं की छात्रा प्रिया कुमारी व 11वीं की छात्रा अष्टमी कुमारी, बिरसानगर जोन नंबर आठ की कक्षा 8वीं की छात्रा शालू कुमारी और बाबूडीह ग्वाला बस्ती की कक्षा 11वीं की छात्रा रेशमी कुमारी और कक्षा 11वीं की छात्रा सुरभि कुमारी शामिल हैं. रेशमी कुमारी का एक हाथ और पैर टूट गया है, जबकि अन्य छात्राओं को सिर, हाथ पैर व के अन्य हिस्सों में चोट आयी है. घायल अवस्था में सभी को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस के अलावा स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें एमजीएम अस्पताल पहुंचे. वहीं घायलों के घरवाले भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. छात्राओं का हालत देख घरवाले आक्रोशित थे. परिजन के अनुसार छात्रायें टेंपो से एग्रिको गोलचक्कर के पास जाने के बाद पैदल स्कूल जा रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में बाइक चला रहा नाबालिग ने धक्का मार दिया. घायल सुरभि कुमारी के अनुसार वह पांच लड़की पैदल स्कूल जा रही थी. इसी बीच पीछे से बाइक ने धक्का मार दिया. इससे दो लड़के बाइक के आगे गिर गये,0 जबकि दो लड़की सड़क के किनारे जा गिरी. सभी को काफी चोटें लगीं है. इस घटना से आक्रोशित घायल छात्रा के घरवालों ने बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई का मांग की. पुलिस के अनुसार बाइक चला रहा युवक भी आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल का नौंवी कक्षा का छात्र है. उसे पकड़ा गया है. फिलहाल घरवालों ने लिखित शिकायत नहीं की है. लिखित शिकायत करने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है