14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल महतो शहादत दिवस: झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले, Police, Teacher व जनजातीय भाषा में जल्द होगी बहाली

Nirmal Mahto Martyrdom Day: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को पूर्व की सरकारों के खिलाफ जमकर बोला. जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के 35वें शहादत दिवस पर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद जनसभा में उन्होंने पूर्व की सरकार को बेईमान तक कह दिया.

Nirmal Mahto Martyrdom Day: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को पूर्व की सरकारों के खिलाफ जमकर बोला. जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के 35वें शहादत दिवस पर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व की सरकार को बेईमान तक कह दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में पूर्व की सरकारों ने राज्य को खोखला बना दिया. यहां वैसे लोगों ने राज किया, जिन्हें यहां के मूलवासी, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक से कोई लेना देना नहीं था. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में जल्द पुलिस, शिक्षक व जनजातीय भाषा में बहाली होगी.

होनहार किस्मत आजमायें, योग्य का मौका देंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि झारखंड में प्रतिभा व होनहारों की कमी नहीं है. राज्य में जल्द पुलिस, शिक्षक व जनजातीय भाषा में बहाली की जायेगी. उन्होंने बताया कि राज्य में जेपीएससी पहले 1000 दिनों में परीक्षा लेता था, हमारी सरकार ने 250 दिनों में परीक्षा आयोजित करायी. हमारी सरकार ने महज 50 से 100 रुपये आवेदन शुल्क रखकर होनहार को बीडीओ, सीओ, डीएसपी बनने की परीक्षा को सरल किया. योग्य को पूरा मौका मिलेगा. बावजूद किसी योग्य को नौकरी नहीं मिलेगी, तो उसे रोजगार देने में आर्थिक सहयोग देने का काम सरकार करेगी. पहले जेपीएससी में दो लाख उम्मीदवार परीक्षा देते थे, लेकिन अब 4-5 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं.

Also Read: झारखंड जनजातीय महोत्सव : रांची में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, झारखंडी व्यंजनों का भी उठा सकेंगे लुत्फ

केंद्र सरकार ने सत्ता बदलने की योजना बनायी, लेकिन दाल नहीं गली

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड में सत्ता बदलने की योजना बनायी, लेकिन उनकी दाल नहीं गली. झारखंड के लोग धैर्यवान हैं और यहां के लोग किसी से डरते भी नहीं है. धरती बिरसा मुंडा की है. सिद्धू कान्हू की है. शिबू सोरेन की है. यूपीए सरकार जल, जंगल जमीन और यहां के लोगों की हिफाजत के लिए मुश्तैदी के साथ खड़ी है. महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि झारखंड में शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा. यूपीए टीम के लोग केवल एकजुट रहें. राज्य में 20 वर्षों के बाद झारखंडी लोगों की सरकार बनी है. कोरोना महामारी के बीच ढाई साल गुजर गये हैं. जल्द ही राज्य की दिशा व दशा बेहतर होने वाली है.

Also Read: XAT 2023 : XLRI समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए 10 अगस्त से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आदिवासी-मूलवासी को 75 फीसदी आरक्षण

परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार ने आदिवासी-मूलवासी को 75 फीसदी आरक्षण देने का का कानून बनाया. कोरोना व लॉकडाउन में हेमंत सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर सुरक्षित लाया. ईचागढ़ की विधायक सह निर्मल महतो परिवार की बहू सबिता महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने शहीद को सम्मान दिया है. उन्होंने बताया कि झारखंड को लेकर कई आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिये. हेमंत सरकार ऐसे एक-एक परिवार के आश्रित को न केवल सहायता, बल्कि उन्हें नौकरी दी है. कार्यक्रम का संचालन झामुमो जिला अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने किया. इस मौके पर पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पवन कुमार, आस्तिक महतो, फनींद्र महतो, अजय रजक,नरोतम दास, प्रमोद लाल, महावीर मुर्मू, काबलू महतो, वीर सिंह सुरीन, लालटू महतो,बबन राय, गोपाल महतो, दलगोविंद लोहरा, नानटू समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Crime News : रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों को पुलिस ने बिहार से दबोचा

रिपोर्ट : कुमार आनंद, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें