14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIT जमशेदपुर के 5 छात्रों को मिला 80-80 लाख का ऑफर, इस विभाग के छात्रों की है सबसे अधिक डिमांड

एनआइटी जमशेदपुर ने कैंपस प्लेसमेंट में एक बार फिर कमाल किया है. इस साल 5 छात्रों को 80-80 लाख का पैकेज मिला है. यह ऑफर ऑस्ट्रेलिया की मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने दिया है. पिछले साल इसी कंपनी यहां के छात्रों को 72.5 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया था.

जमशेदपुर : एनआइटी जमशेदपुर ने छात्रों के कैंपस सेलेक्शन के मामले में फिर एक बार छलांग लगाया है. संस्थान के पांच छात्रों को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी 75-75 लाख वार्षिक भुगतान का ऑफर दिया है. संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रभारी प्रो अनिल चौधरी ने बताया कि कैंपस सेलेक्शन में चुने गये इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को अब तक का सबसे अधिक करीब 80 लाख रुपये सीटीसी का प्रस्ताव मिला है.

फिलहाल उन्हें ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला है. यह ऑफर ऑस्ट्रेलिया की मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने दिया है. प्रो चौधरी ने बताया कि कंपनी इस साल अगस्त माह में कैंपस सेलेक्शन के लिए यहां आयी थी. इसमें इलेक्ट्रिकल की अनामिका चौरसिया, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन का शुभम भट्टाचार्या, दीप शिखा व यश वर्णवाल तथा कंप्यूटर साइंस की नमिता चौधरी का चयन हुआ है. इससे पहले पिछले साल सबसे अधिक इसी कंपनी ने यहां के एक छात्र को 72.5 लाख रुपये वार्षिक तक का ऑफर दिया था.

एनआइटी प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों के मुताबिक, इन एनआइटी कैंपस में सबसे अधिक मांग वाले प्रोफाइल में सॉफ्टवेयर और आइटी शामिल हैं. पिछले साल गोल्डमैन सैक्स की ओर से सबसे ज्यादा 72.5 लाख रुपये का आफर दिया गया है. एनआइटी जमशेदपुर में पहली बार भर्ती करने वालों में उबर, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डायरेक्टी, मैथवर्क्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, एचएसबीसी और सोसाइटी जेनरल शामिल हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें